ज्येष्ठ मास के तृतीय बड़े मंगल की शुभकामनाएं
      11 June 2024

Dr Nirupama Pandey Misra
हर साल ज्येष्ठ मास के मंगलवार को हनुमानजी की पूजा करने की लखनऊ और आस-पास के शहरों में परंपरा रही है।अनेक पौराणिक कारणों से इस मास के सभी मंगलवार शुभ माने जाते हैं।साथ ही यह आपसी सौहार्द और भाईचारे का भी प्रतीक है।इस दिन जगह जगह भंडारे किये जाते हैं। गर्मी की लू वाली दोपहर में ठंडे शरबत बांटने का सेहत के दृष्टि से भी महत्व है। राजेश्वरी हेल्थ केयर लखनऊ में भी हर साल की तरह इस साल भी ज्येष्ठ के तृतीय मंगल पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें डा निरुपमा मिश्रा के सौजन्य से प्रसाद और शरबत वितरित किया गया।इस अवसर पर निशांत मिश्र पुत्र डा निरुपमा मिश्रा,सुमन गौतम, शैलेश राजकुमार आदि ने खाद्य सामग्री वितरित करने में योगदान किया। लखनऊ की इस सौहार्द पूर्ण परंपरा में अपनी भागीदारी से संपूर्ण राजेश्वरी हेल्थ केयर परिवार गौरवान्वित है।
Twitter