थाना नजीराबाद पुलिस द्वारा वाहन चोरी एवं चैन छीनैती के अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
      12 June 2024

वरुण सुल्तानिया

थाना नजीराबाद पुलिस द्वारा ईमानदारी,कर्मठता एवं कर्तव्य निष्ठा का परिचय देते हुए वाहन चोरी गैंग के तीन अभियुक्तों को कड़ी मशक्कत के बाद धर दबोचा गया।गिरफ्तारी में अभियुक्तों से पूछताछ पर संबंधित थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिनों महिला से हुई चैन लूट की घटना को भी अंजाम देने की बात सामने आई है।
मामले की विस्तार से बात करें तो विगत दिनों अशोक नगर चौकी पर अपाचे मोटरसाइकिल की चोरी होने की सूचना पर तत्काल थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात अभियुक्तों की तलाश थाना पुलिस द्वारा की जा रही थी जिसमें अभियुक्त के रूप में आकाश सोनवानी व सूरज कश्यप के शामिल होने की बात प्रकाश में आई।थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के पश्चात पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त दोनों अभियुक्त वाहन चोरी कर उक्त वाहनों से लूटपाट की घटनाओं को भी अंजाम देते हैं जिस क्रम में विगत दिनों उपरोक्त थाना क्षेत्र के अंतर्गत घटित महिला से चैन लूट की घटना को भी अंजाम दिया गया था। इतना ही नहीं अपने तीसरे साथी साहिल की मदद से चोरी के वाहनों को बजरिया स्थित मोहम्मद तारिक एवं सलमान की कबाड़ की दुकान में बेच देते हैं जिसके एवज में उपरोक्त द्वारा भारी धनराशि उपलब्ध कराई जाती है।
पुलिस उपायुक्त मध्य रामसेवक गौतम द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में आकाश सोनवानी एवं सूरज कश्यप के विरुद्ध पूर्व में भी जनपद के अन्य थानों में चोरी, डकैती एवं बरामदगी जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं तथा इसी क्रम में अभियुक्तों के पास से चार चोरी की मोटरसाइकिल, दो स्कूटी, लूट के ₹3000 व चोरी के वाहनों को यहां वहां ले जाने में प्रयुक्त लोडर बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष द्वारा यह भी बताया गया कि फरार अभियुक्त तारिक एवं सलमान की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर निरंतर तलाश जारी है तथा अन्य गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
Twitter