लार्ड एनालिटिक्स (इंडिया) ने दिया महत्वपूर्ण योगदान
      15 June 2024

स्वप्निल तिवारी
कानपुर, भारत में पहली एवं एकमात्र लीगल फर्म जो राजनीतिक इंटेलिजेंस, रणनीति और पोलिटिकल कैंपेन प्रबंधन में विशेषता रखती है उसका नाम, लार्ड एनालिटिक्स (इंडिया) है। यह लीगल फर्म को सुप्रीम कोर्ट के वकील और पोलिटिकल स्ट्रैटेजिस्ट एडवोकेट रचित दीक्षित के द्वारा 2019 में स्थापित करी गयी थी। कंपनी ने राष्ट्रीय पार्टी जैसे बीजेपी, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सहित कई पार्टी और प्रत्याशी के प्रोजेक्ट में जीत दर्ज करवाई है। हाल ही में हुए भारतीय संसद लोकसभा चुनाव 2024 में लॉर्ड एनालिटिक्स (इंडिया) की फील्ड पोलिटिकल इंटेलिजेंस (ऍफ़, पी, आई) टीम द्वारा चुनाव के अलग-अलग मैदान पर धरातल में उतरकर रणनिति और कैंपेन मैनेजमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जहाँ बीजेपी अपना अयोध्या धाम तक हार गयी, वह पूरी धाम में पहली बार जीत दर्ज कर लाज बचा ली। पुरी धाम लोक सभा से डॉ संबित पात्रा अबकी बार जीत गए है। डॉ संबित पात्रा जी की पुरी धाम लोक सभा समेत उनकी पाँच विधान सभा पर जीत दर्ज करवाने में पोलिटिकल स्ट्रैटेजिस्ट एडवोकेट रचित दीक्षित जी और उनकी टीम लार्ड एनालिटिक्स का बहुत बड़ा योगदान है। गौर करे पुरी धाम लोक सभा की लोक सभा सीट भारतीय जनता पार्टी 1952 से कभी भी नहीं जीत पायी है, इसलिए अबकी बार यह एक ऐतिहासिक जीत है। इसके अलावा कंपनी की एक टीम लखनऊ लोक सभा में रक्षा मंत्री की सीट में भी लगी हुई थी, इसलिए वहाँ की जीत में भी भूमिका निभाई गयी है। कानपुर के रचित दीक्षित की टीम की पिछले 6 महीने में लगातार तीसरी बड़ी जीत है। लॉर्ड एनालिटिक्स (इंडिया) की टीम के द्वारा चुनाव के दौरान संवेदनशील डाटा का धरातल और डिजिटल पर लगातार विश्लेषण किया जाता रहा था, यह सब करना इतना आसान भी नहीं था क्योंकि समय-समय पर टीम ने कई चुनौतियों का बखूबी सामना भी किया जिसमें मुख्य रूप से चुनाव मैदान में उतरे राजनेताओं से लेकर मतदाताओं के मन को सही बात के माध्यम से खंगाला जाता है। संस्था के फाउंडर और डायरेक्टर एडवोकेट रचित दीक्षित ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि जीत आसान नहीं थी ,उनकी टीम पुरी लोक सभा में पिछले 14 महीने से धरातल पर लगातार मौजूद रही और कठोर मेहनत करी उसके बाद जाकर ही जीत नसीब में आयी है। लॉर्ड एनालिटिक्स (इंडिया) हर बार जब कभी भी चुनाव होते हैं तो वह अपना प्रोजेक्ट समाज के बीच जाकर राजनीतिक अनुभवों व चुनौतियों के साथ प्रचार प्रसार करने का काम करती है खासतौर पर हमारी टीम का काम फील्ड पॉलीटिकल इंटेलिजेंस यानी FPI के जरिए मैदानी खबरदारी और मतदान प्रबंधन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
Twitter