नगर निगम एवं जल निगम की मक्कारी का प्रमाण आया सामने, गली पिट ओवरफ्लो होने के 10 दिन बाद भी नहीं लिया संज्ञान
      18 June 2024

वरुण सुल्तानिया
कानपुर नगर निगम एवं जल निगम की मक्कारी का एक और प्रमाण सामने आया है जहां महापौर एवं नगर आयुक्त के नाला एवं गली पिट की सफाई के सख्त आदेशों की विभागीय व्यक्ति धज्जियां उड़ाते तथा महज कागजों पर सफाई करवाते नजर आ रहे हैं।
मामले की विस्तार से बात करें तो नगर निगम जोन 4 स्थित पत्रकार पार्क के 111 ए चक् स्थित गली पिट पिछले 10 दिनों से ओवरफ्लो है। क्षेत्रीय जनता द्वारा सफाईनायक से शिकायत पर गली पिट में अत्यधिक कचरा फंसा होने की बात कहते हुए जल निगम के संयुक्त तत्वावधान में सफाई का हवाला दिया गया जिसके पश्चात जल निगम के सफाई नायक के पहुंचने पर गली पिट का पाइप टूटा होने एवं मलबा जमा होने की बात का हवाला देते हुए जल निगम द्वारा सफाई की बात से पल्ला झाड़ लिया गया। इतना ही नहीं क्षेत्रीय जनता द्वारा विभाग के उच्चाधिकारियों से शिकायत पर जल निगम से सक्शन मशीन भेजने की बात कही गई जो की महज एक खोखला वादा साबित हुई।इस मामले में क्षेत्रीय जनता से पूछताछ पर बताया गया कि पिछले काफी समय से उपर्युक्त गली पिट में इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है एवं इस संबंध में पूर्व में भी कई बार दोनों ही विभागों में शिकायती प्रार्थना पत्र भी दिया जा चुका है परंतु वर्तमान समय तक भी विभागीय कार्यवाही शून्य है।इतना ही नहीं नाले का पानी भरने एवं नालियां जाम होने के कारण पानी घरों में प्रवेश करने से क्षेत्र में बीमारी फैलने का खतरा भी व्याप्त है जिसपर आक्रोशित जनता द्वारा किसी भी घटना दुर्घटना घटित होने पर पूर्ण रूप से प्रशासन की जिम्मेदारी होने की बात कही गई।
Twitter