अशोक नगर स्थित पत्रकार पार्क बना खंडहर का नमूना, विभागीय शिकायत के पशचात पार्क की सफाई का कार्य शून्य
      18 June 2024

वरुण सुल्तानिया

गत वर्ष स्वच्छ भारत अभियान के तहत हुई सफाई के क्रम में अशोकनगर को पूर्ण शहर में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ परंतु यदि इसी क्षेत्र स्थित पत्रकार पार्क की उपर्युक्त तस्वीरों की बात करें तो यह सफाई महज कागजी प्रतीत होती नजर आ रही है तथा संबंधित अधिकारी आंख मीचे आराम करने में व्यस्त मालूम होते हैं।
मामले की विस्तार से बात करें तो पार्क से खंडहर बने पत्रकार पार्क की सफाई का मामला पूर्व से ही चर्चा का विषय रहा है।क्षेत्रीय लोगों से जानकारी पर यह भी ज्ञात हुआ कि नगर निगम के अंतर्गत उद्यान विभाग में शिकायत के बावजूद अधिकारी पार्क में कटाई छंटाई तो छोड़िए सफाई करवाने की बात तक का संज्ञान नहीं लेते हैं तथा पार्क में फैले मलबे के उठान की बात पर शिकायतकर्ताओं को अभियंत्रण विभाग तथा जोनल स्वच्छता अधिकारी के कार्यालय में शिकायत करने की बात कहकर गुमराह करते हुए अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। इतना ही नहीं स्थानीय लोगों द्वारा यह भी बताया गया कि पार्क की चार दिवारी के चारों ओर फैले मलबे के उठान की शिकायत के काफी दिन पश्चात भी वर्तमान दिनांक तक भी मलबा उठान का कार्य संपन्न नहीं हुआ है तथा पार्क में साफ सफाई एवं फागिंग के अभाव के कारण पनपते हुए जीव जंतु एवं बीमारियों का खतरा क्षेत्र में व्याप्त है तथा किसी भी घटना दुर्घटना की जिम्मेदारी पूर्ण रूप से प्रशासन की होगी।
Twitter