|
चिलचिलाती धूप, बदहवास मरीज और ए.सी. में मस्त अधिकारी । ये हाल है सी.जी.एच.एस., 110/58, आर.के. नगर डिस्पेंसरी के ?
आर के नगर, कानपुर स्थित सी.जी.एच.एस. डिस्पेंसरी में मरीज ५० डिग्री पर खुले आंगन में धूप में खड़े होने को मजबूर हैं । उस पर अधिकारियों के तीन कमरों में लगे हुए ए. सी. की गर्म हवा मरीजों को मार दे रही है ।
इस संबंध में मालूम करने पर ज्ञात हुआ की इस बिल्डिंग के मकान मालिक कोई भी छांव लगाने नही देता । ये लगभग हर साल होता है लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं । मरीज मरे या जिए इनकी बला से। |
|
|