कृतिका शर्मा |
|
सिकल सेल रक्त विकार जागरूकता दिवस (19 जून) का आयोजन राजकीय आईटीआई उन्नाव में किया गया । एनसीसी कैडेटों को योग के माध्यम से सिकल सेल को दूर करने के बारे में बताया गया । डी.एस.एन. कॉलेज उन्नाव के एनसीसी एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ. विपिन सिंह ने बताया कि सिकल सेल रोग एक आनुवंशिक विकार है जिसमें लाल रक्त कोशिकाएं हंसिया के आकार में परिवर्तित हो जाती हैं।
कोशिकाएं जल्दी मर जाती हैं, जिससे स्वस्थ लाल रक्त कोशिकाओं (सिकल सेल एनीमिया) की कमी हो जाती है और रक्त प्रवाह अवरुद्ध हो सकता है जिससे दर्द (सिकल सेल संकट) हो सकता है।
योग प्रशिक्षक डॉ राजेश वर्मा जी ने बताया कि वास्तविकता को स्वीकारते हुए विवाह करते समय हमें सुनिश्चित करना चाहिए कि,
विवाह करने वाले दोनों व्यक्तियों में सिकल वाहक अथवा सिकल रोग नहीं होना चाहिए |यदि दोनों व्यक्तियों में से कोई एक सिकल सेल वाहक है, या किसी एक को सिकल सेल रोग हो तो बच्चों को सिकल रोग नहीं हो सकता | राजकीय आईटीआई के प्राचार्य श्री ए. के.पांडे जी ने
बताया कि उच्च लौह सामग्री वाले मांस, फास्ट फूड और परिष्कृत खाद्य पदार्थों को सीमित करना भी सिकल सेल रोग में महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम का आयोजन 57 एनसीसी बटालियन उन्नाव के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक पांडे के निर्देश पर राजकीय आईटीआई उन्नाव के ए.एन.ओ. लेफ्टिनेंट रवि रंजन द्वारा किया गया॥ |
|
|