मुजम्मिल अहमद |
|
सी.एस.जे.एम.वि.वि./DCDC/A-514/2024 के अनुपालन में प्राचार्या जी के निर्देशानुसार जुहारी देवी गर्ल्स पी.जी. कॉलेज,कानपुर की शिक्षिकाओं डॉ. पूनम देवी, डॉ.कशिश एवं प्रीति राठौर के निर्देशन में योग दिवस बहुत ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण द्वारा किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर ममता वर्मा जी ने छात्राओं को समस्त मानव जीवन के लिए योग की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नियमित योगाभ्यास मनुष्य के शारीरिक, मानसिक एवं संवेगात्मक आदि विभिन्न पक्षों को स्वस्थ्य बनाते हुए उनको विकास के उच्चतम शिखर में पहुंचने में सहयोग प्रदान करता है। डॉ. पूनम देवी ने छात्राओं को योग की विभिन्न मुद्राओं से प्राप्त होने वाले लाभों का परिचय देते हुए योगाभ्यास कराया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.कशिश द्वारा किया गया। प्रवक्ता प्रीति राठौर ने अपना सहयोग प्रदान किया। विश्वविद्यालय की ओर से प्रेषित लिंक (http://rajbhawanyogapledge.in) के माध्यम से महाविद्यालय की शिक्षिकाओं,शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्राओं नें परिवार के साथ नियमित रूप से योगाभ्यास कर योग को जीवन शैली के रूप में आत्मसात करने की शपथ ली। डॉ.आकांक्षा गुप्ता ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के साथ विश्व संगीत दिवस की महत्ता को भी छात्राओं को बताया तथा कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया।कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की अन्य शिक्षिकाएँ,शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं लगभग 60 छात्राओं ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की ॥ |
|
|