जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज को आरईसी संस्था द्वारा प्रदान किए जाएंगे अभूतपूर्व उपकरण
      26 June 2024

वरुण सुल्तानिया
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज को आरईसी संस्था द्वारा रोगी हित एवं अति गंभीर मरीजों के उपचार हेतु 9.98 करोड़ के संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे जिसके संबंध में दोनों ही संस्थानों के मुखियाओं द्वारा अनुबंध पर हस्ताक्षर करते हुए औपचारिक मोहर लगा दी गई तथा आरईसी संस्थान की इस अनूठी पहल का प्रारंभ किया गया।
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय काला द्वारा प्रेस वार्ता के माध्यम से उपरोक्त पहल की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया कि संस्थान की इस अनूठी पहल के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज को 5 पीएडीडी उपकरण जिनका उपयोग चिकित्सा कक्षों को विसंक्रमित करने हेतु, 5 पोर्टेबल आईसीयू जिनका उपयोग एड्स तथा कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित इम्यूनो कॉम्प्रोमाइज्ड रोगियों के उपचार हेतु तथा 1 लेप्रोस्कोपिक एंडोविजन सिस्टम विथ स्टेपलर जिसका उपयोग पेट ,सीने तथा गर्दन आदि के जटिल शल्य क्रियाओं से ग्रसित रोगियों में लेप्रोस्कोपी के माध्यम से कम समय में सहज रूप से संपन्न कराने हेतु प्रदान किए जाएंगे।
आरईसी संस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे संस्थान के महाप्रबंधक शंभू शंकर गुप्ता द्वारा बताया गया कि उनकी संस्थान समाज सेवा हेतु सदैव तत्पर रहते हुए भविष्य में भी महाविद्यालय के लिए अथक प्रयास करते हुए अपने योगदान हेतु सदैव अग्रसरित रहेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राचार्य डॉ संजय का, प्रमुख अधीक्षक डॉ आर के सिंह,डॉ आरके जोहरी, डॉ शालिनी मोहन के साथ-साथ आरईसी संस्था के सीजीएम शंभू शंकर गुप्ता,डीजीएम सुचि गोयल, ईए ईशा सिंह तथा रोहित यादव मौजूद रहे।
Twitter