वरुण सुल्तानिया |
|
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में 10 जून को संपन्न हुए घुटना प्रत्यारोपण के जटिल ऑपरेशन की जानकारी हेतु प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य रोगी रामेश्वर के संपूर्ण घुटना प्रत्यारोपण के बारे में अवगत कराना रहा।
मुख्य शल्य चिकित्सक डॉ रोहित नाथ द्वारा बताया गया कि गत 15 मई को रोगी रामेश्वर अपने दोनों घुटनों में असहनीय दर्द की शिकायत से ग्रसित ओपीडी में परामर्श हेतु उनसे मिले,जिस पर जांच उपरांत ज्ञात हुआ कि रोगी स्टेज 4 गंभीर अर्थराइटिस से पीड़ित है। इस पर रोगी को ऑपरेशन की सलाह देते हुए गत 27 मई को बाएं पैर तथा 10 जून को दाएं पैर का ऑपरेशन विदेशी कंपनी जिमर बायोमैट के इंप्लांट का इस्तेमाल कर पूर्ण किया गया। अतिरिक्त जानकारी देते हुए तथा अपनी टीम जिसमें डॉ रचित भटनागर,डॉ अनमोल चौरसिया, डॉ शोभित इत्यादि शामिल रहे को शुभकामनाएं देते हुए डॉ रोहित द्वारा बताया गया कि मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ है तथा चलने फिरने में समर्थ है। |
|
|