वरुण सुल्तानिया |
|
शिवराजपुर के गांव सुघरदेवा में अवैध निर्माण का मामला प्रकाश में आया है जहां गांव के ही एक दबंग द्वारा ग्राम विकास की जमीन पर कब्जा कर लिया गया है तथा इसके संबंध में पीड़िता द्वारा सक्षम अधिकारी को अवगत कराने पर संबंधित अधिकारी उपरोक्त की दबंगई के आगे नतमस्तक नजर आ रहे हैं।
मामले की विस्तार से बात करें तो पीड़िता जमुना देवी (70) द्वारा बताया गया कि उनके तथा उनके पड़ोसी नवीन सिंह के मकान के बीच खड़ंजे की सड़क है जो की जनमानस के आवागमन का आम मार्ग है तथा ग्राम विकास की जमीन के अधीन है। पीड़िता द्वारा बताया गया की नवीन सिंह अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है तथा गांव के प्रधान का संरक्षण उपरोक्त को प्राप्त है जिसका फायदा उठाकर उपरोक्त द्वारा अपने मकान की सीमा का उल्लंघन करते हुए बीच रास्ते पर शौचालय का निर्माण करवा दिया गया।इतना ही नहीं इसका विरोध करने पर उपरोक्त नवीन सिंह तथा उसके परिवारीजनों द्वारा पीड़िता पर जानलेवा हमला किया गया तथा जान से मारने की धमकी तक दे डाली गई। उपरोक्त कब्जे का शिकायती पत्र संबंधित तहसील में देने पर एसडीएम द्वारा आबादी के प्रकरण में हस्तक्षेप न करने तो तहसीलदार द्वारा जांच पूर्ण न होने की बात कहते हुए पिछले 4 महीने से टरकाया जा रहा है। इतना ही नहीं उपरोक्त प्रकरण की शिकायत संबंधित थाने में देने पर भी किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है तथा एसीपी बिल्हौर भी उक्त प्रकरण के संबंध में अभियोग पंजीकृत करने से पल्ला झाड़ रहे हैं। पीड़िता द्वारा बताया गया कि अभियुक्त नवीन सिंह की पुलिस में तथा संबंधित तहसील में अच्छी पैठ होने के कारण किसी भी अधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है तथा यदि उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह आत्मदाह के लिए विवश होगी जिसका पूर्ण जिम्मेदार प्रशासन होगा। |
|
|