मेडिकल कॉलेज द्वारा 9 माह से उपचारत पूनम को दिया गया नवजीवन
      05 July 2024

वरुण सुल्तानिया
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग द्वारा 9 माह पूर्व अस्पताल परिसर में लावारिस छोड़ी गई बच्ची पूनम का उपचार कर उसे नवजीवन दिया गया तथा उसके स्वस्थ होने के पश्चात उसे राजकीय बाल ग्रह को सुपुर्द कर दिया गया।
प्रकरण की विस्तार से बात करें तो प्राचार्य डॉ संजय काला द्वारा बताया गया की बच्ची पूनम के लावारिस पाए जाने के बाद से बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ ए के आर्य तथा उनकी टीम द्वारा दो माह की कड़ी मशक्कत के पश्चात पूनम को बचाया जा सका और तभी से वह एसएनसीयू में उपचारत थी। इसी के परिणाम स्वरूप बच्ची के स्वस्थ होने के पश्चात उसे जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर देहात शोभा वर्मा की मौजूदगी में तथा बाल कल्याण समिति कानपुर के आदेशानुसार राजकीय बाल ग्रह के प्रतिनिधि दीपक कुमार तथा सोनाली सोनकर को सिया नाम रखते हुए सौंप दिया गया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के सभी अधिकारी तथा कर्मचारीगण द्वारा बच्ची को अश्रुपूर्ण विदाई दी गई जिसमें मुख्य रूप से प्राचार्य डॉ संजय काला, प्रमुख अधीक्षक डॉ आर के सिंह , चिकित्सा अधीक्षक डॉ विनय कुमार, विभागाध्यक्ष डॉ ए के आर्या के साथ साथ बाल रोग विभाग तथा एसएनसीयू के सभी सदस्य तथा कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Twitter