डाक्टर्स डे हर साल १जुलाई को डा विधानचंद्र राय के जयंती और पुण्यतिथि के प्नतीक के रूप में मनाया जाता है ॥
      08 July 2024

कृतिका शर्मा
डाक्टर्स डे हर साल १जुलाई को डा विधानचंद्र राय के जयंती और पुण्यतिथि के प्नतीक के रूप में मनाया जाता है। डाक्टर विधानचंद्र राय पश्चिम बंगाल के राज्यपाल भी रहे। उनकी सेवाओं को सम्मानित करने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इस दिन को नेशनल डाक्टर्स डे के रूप में मनाने का प्रस्ताव रखा जिसे सरकार ने माना।इस वर्ष इसका थीम है "हीलिंग हैंड्स, केयरिंग हार्ट्स"जो डाक्टरो के समर्पण और करूणा पर जोर देती है जो वे हर दिन अपने अभ्यास में लाते हैं। यह ना केवल चिकित्सा उपचार प्रदान करने में बल्कि अपने रोगियों को आराम और देखभाल प्रदान करने में डाक्टर की महत्वपूर्ण भूमिका उजागर करता है। इसी क्रम में अल्बर्ट डेविड फार्मस्यूटिकल्स द्वारा लखनऊ के होटल पिनेकल में आयोजित संगोष्ठी में डाक्टर निरुपमा मिश्रा डायरेक्टर राजेश्वरी हेल्थ केयर लखनऊ वक्ता के तौर पर आमंत्रित रही। उन्होंने महिलाओं की समस्याओं पर अपने विचार व्यक्त किये।साथ ही गर्भावस्था में शिशु के कम विकास पर भी पैनल डिस्कशन हुआ।इस अवसर पर लखनऊ की कई सम्मानित स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहे जिन्हें डाक्टर्स डे के मौके पर सम्मानित किया गया और केक भी काटा गया। डाक्टर अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें तभी समाज के स्वस्थ होने की नींव रखी जा सकती है, ऐसा डा निरुपमा मिश्रा का मानना है।
Twitter