दिलीप कुमार मिश्रा |
|
एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम ने डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा के नेतृत्व मे कानपुर नगर सासंद रमेश अवस्थी से मुलाकात उनके निज निवास पर हुई। एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा, सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिंह यादव, डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर जग महेंद्र अग्रवाल,भानू प्रकाश शुक्ला ने 10 सूत्रीय मांग का एक ज्ञापन सासंद रमेश अवस्थी को सौपा। जिसमे कानपुर नगर को बंगलौर की तर्ज पर हरा भरा बनाने के लिए हर घर के आगे दो पौघा रोपण करना का नियम बनाना,कानपुर से गोवा, चेन्नई, साई बाबा के लिये फ्लाइट की मांग ,ग्रीन पार्क मे वन डे व टी-20 मैच की मांग, जरीब चौकी पर अतिक्रमण के लिए एक एलिमेंटर मार्ग बनना, रामादेवी चौराहे तक मेट्रो ट्रेन, भष्टाचार को रोकने के लिए कड़े कानून बनाने चाहिये आदि का मांग पत्र सौपा। इस बाबत कानपुर नगर के कानपुर नगर सासंद रमेश अवस्थी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि हमारा उद्देश्य कानपुर को विकसित कर पूरे देश मे एक अलग पहचान बनाना है,एंटी करप्शन टीम के दिये कार्य को हम प्राथमिकता से हल करेगे। कानपुर मे एक मिल भी जल्द चलाकर मजदूरो को रोजगार भी उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है। भानू प्रकाश शुक्ला, एडवोकेट आदित्य सिंह यादव, कमल सिंह यादव, जग महेंद्र अग्रवाल,सनी जायसवाल ने सासंद रमेश अवस्थी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। सासंद रमेश अवस्थी के पुत्र सचिन अवस्थी को फूलो का गुलदस्ता, माल्यार्पण व रूपटटा पहनाकर जन्मदिन की शुभकामनाये भी दिया। इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से जग महेंद्र अग्रवाल, भानू प्रकाश अग्रवाल शुक्ला,एडवोकेट आदित्य सिंह यादव, कमल सिंह यादव, दिलीप कुमार मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे। |
|
|