वरुण सुल्तानिया |
|
कानपुर की तथाकथित मित्र पुलिस पूर्व में भी जनता से मित्रता दिखाते कई बार शर्मसार हो चुकी है और इस बार तो एक अय्याश दीवान साहब रंगे हाथ शराब खरीदते और मसाला खाते पकड़े गए हैं।
मामले की विस्तार से बात करें तो पी रोड स्थित स्माइल डेंटल क्लीनिक के सामने स्थित शराब की दुकान में काम करने वाले कर्मचारी का दीवान साहब की बाइक में लगे झोले में शराब की बोतल डालने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर खड़े दीवान साहब कर्मचारी को पैसे देते और पान मसाला खाते नजर आ रहे हैं।हालांकि आपका अपना अखबार स्वैच्छिक दुनिया वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लगभग 3 मिनट 14 सेकंड के वीडियो में दीवान साहब पहले शराब की दुकान के कर्मचारी को पैसे देते नजर आ रहे हैं इसके बाद कर्मचारी द्वारा दीवान साहब की मोटरसाइकिल में लगे झोले में शराब की बोतल डाल दी जाती है तथा बचे पैसे वापस कर दिए जाते हैं इतना ही नहीं कनपुरिया दीवान पान मसाले का भी शौकीन प्रतीत हो रहा है जो मसाले की पुड़िया फांक कर वहां से चल देता है। बताते चलें किसी चौराहे पर आम जनमानस को ट्रैफिक का पाठ पढ़ाने वाले तथा गरीबों के चालान न करने के एवज में सुविधा शुल्क लेने वाले दीवान साहब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने में भी माहिर नजर आ रहे हैं जिसके तहत ना तो दीवान साहब की मोटरसाइकिल में एचएसआरपी मौजूद है और ना ही उपरोक्त द्वारा हेलमेट का प्रयोग किया जा रहा है। अब देखना यह होगा कि क्या दूसरों को ट्रैफिक का पाठ पढ़ाने वाला विभाग अपने ही व्यक्तियों पर कार्रवाई कर पाता है या फिर सभी नियम कानून केवल आम जनमानस के लिए ही बने हैं। |
|
|