काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में महिला महाविद्यालय में संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ संपन्न
      09 August 2024

वरुण सुल्तानिया
शासन द्वारा निर्गत काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ को धूमधाम से मनाने के आदेश हेतु अनुपालन के क्रम में किदवई नगर स्थित महिला महाविद्यालय द्वारा संभाषण प्रतियोगिता तथा काकोरी ट्रेन एक्शन पर निर्मित डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को राष्ट्रहित के लिए अपना बलिदान देने वाले देश के वीर सपूतों की अमर गाथाओं से तथा राष्ट्र की स्वतंत्रता में उनके योगदान के बारे में अवगत कराना रहा।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अंजू चौधरी द्वारा छात्राओं को क्रांतिकारी वीरों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से परिचित करवाते हुए तथा देशभक्ति की भावना से प्रेरित होने का संदेश देते हुए भारत के स्वतंत्रता संग्राम में स्त्रियों की पुरुषों के समान सहभागिता एवं किरदार के बारे में अवगत कराया गया। इसी क्रम में इतिहास विभाग की प्रो. ममता गंगवार द्वारा महिला शक्ति को पहचानने तथा देश की अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने में नारी के महत्व के बारे में छात्राओं को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त कर्मचारीगण के साथ-साथ समस्त छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Twitter