Rajeev Misra |
|
बारह दिवसीय क़ौशल विकास कार्यशाला की समाप्ति के अवसर पर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की कॉरपोरेट रेलेशनशिप मैनेजर सुश्री शुभ्रा श्रीवास्तव ने छात्राओं को मॉक साक्षात्कार, व्यवसायिक तौर तरीक़े, वाद विवाद, व्यवसायिक शब्दावली, बेह्तर बायोडाटा बनाने की कला से लेकर सशक़्त संचार के माध्यमों से रुबरू करवाया। विगत दिनों में सुश्री संचिता कपूर, सुश्री अदिति, सुश्री श्रृष्टि, श्री विकास सिंह और सुश्री शिखा खरे ने छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रकार की प्रशिक्षण विधाओं से छात्राओं में स्वयं के प्रति जागरूकता , लक्ष्य निर्धारण , कौशल विकास , भावनात्मक बौद्धिकता का संचार किया ।
आज का युग कौशल विकास और नारी सशक्तिकरण का है । नारी सशक्तिकरण छात्राओं के सशक्तिकरण पर निर्भर करती है । इसी आवयश्कता को ध्यान में रखते हुए छत्रपति शाहू जी महाराज विश्विद्यालय में पहली बार दयानंद गर्ल्स कॉलेज द्वारा इस प्रकार की बारह दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया तथा पंजीकृत छात्राओं को प्रमाणपत्र भी दिया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रॉफ़ वंदना निगम तथा निदेशक प्रॉफ़ अर्चना वर्मा ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए जब छात्राओं से उनकी कार्यशाला से संतुष्टि का स्तर पूछा तो सभी छात्राओं ने एक स्वर में अदभुत कहा । कुछ छात्राओं ने ये तक कहा कि कार्यशाला में पंजीकरण से पहले हमे बिलकुल आभास न था कि अंत में हम में इतना सकारात्मक परिवर्तन होगा। छात्राओं ने ये भी कहा कि महाविद्यालय में होने वाले रोज़गार मेला के लिए अब हम पूर्णतः तैयार हो गये है ।
12 अगस्त राष्ट्रीय पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस के उपलंक्ष्य में भारत में पुस्तकालय विज्ञान के जनक डॉ एस आर रागनाथन को माल्यार्पण करके उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
कार्यक्रम का संचालन काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट समिति की इंचार्ज प्रॉफ़ क्षमा त्रिपाठी ने किया । कार्यशाला को सफलता पूर्वक संचालित करने के लिए समिति के सदस्य प्रॉफ़ विजय तिवारी, प्रॉफ़ रुचिमिता पांडेय , डॉ अमिता श्रीवास्तव, डॉ मीनाक्षी त्रिवेदी , सुश्री मानसी श्रीवास्तव ने अथक प्रयास किया । धन्यवाद ज्ञापन कार्यालय अधीक्षक श्री कृष्णेन्द्र श्रीवास्तव ने किया । |
|
|