हरियाली तीज उत्सव और स्वास्थ्य
      13 August 2024

Dr Nirupama Pandey Misra
हरियाली तीज उत्सव सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है साथ ही स्वास्थ्य जागरूकता भी हो तो इसका महत्व और बढ़ जाता है।इसी क्रम में फोर सीजन बैंक्वेट हॉल लखनऊ में सरोजिनी नगर विधायक श्री राजेश्वर सिंह के सौजन्य से समाज सेवी रीना दीक्षित और उनकी टीम ने तीजोत्सव आयोजित किया जिसमें डा निरुपमा मिश्रा डायरेक्टर राजेश्वरी हेल्थ केयर लखनऊ आमंत्रित रही। उन्होंने महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया साथ ही कैंसर जागरूकता बढ़ाने के अंतर्गत सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर आदि महिलाओं में पाए जाने वाले प्रमुख कैंसर से बचाव के उपाय बताए। कार्यक्रम का आरंभ शिव स्तुति रीना दीक्षित और उनकी टीम ने गाकर और डा निरुपमा मिश्रा के गणेश वंदना नृत्य से हुआ। शिव भजन,सावन के गीत समेत राजस्थानी मारवाड़ी नृत्य प्रस्तुति और गीतों ने ११अगस्त रविवार की शाम को चार चांद लगा दिए। हरियाली उत्सव और हरा-भरा लखनऊ का संदेश देते हुए तुलसी पौध से डा निरुपमा मिश्रा और अतिथियों को सम्मानित किया गया। महिलाएं अपने व्यस्त दिनचर्या में समय निकाल कर इस प्रकार के कार्यक्रम में स्वास्थ्य जागरूकता के साथ सामाजिक सौहार्द बढ़ायें तभी इस प्रकार के प्रकृति पर्व का महत्व है और हमारी सांस्कृतिक विरासत का परिचायक भी।
Twitter