महिला महाविद्यालय द्वारा दो दिवसीय गोष्ठी का आयोजन हुआ संपन्न
      22 September 2024

वरुण सुल्तानिया
किदवई नगर स्थित महिला महाविद्यालय द्वारा आईसीडबल्यूए के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य भारत- आसियान :युवा एवं सामाजिक सांस्कृतिक जुड़ाव पर विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत चर्चा करना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अंजू चौधरी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे मुरलीधर राम गुप्ता द्वारा अपने वक्तव्य में उक्त विषय को शोध हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए महाविद्यालय की भूरी - भूरी प्रशंसा की गई। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि रहे प्रो. आर के द्विवेदी द्वारा अपने वक्तव्य में भारत - आसियान संबंधों में मजबूती को शैक्षिक एवं राष्ट्रीय विकास की दृष्टि से लाभप्रद बताते हुए अपने विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम के तृतीय सत्र में प्रो. प्रशांत त्रिपाठी द्वारा भारत - आसियान के मध्य विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं नवाचार में बढ़ते सहयोग तथा आसियान युवा शोधकर्ताओं को भारत द्वारा प्रदत्त कार्य के अवसर तथा उक्त प्रौद्योगिकी में संप्रेषण तकनीक की विशेष भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में प्रो. टी बी सिंह तथा प्रोफेसर उषा रानी द्वारा परिवर्तनशील समाज में सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की भूमिका एवं भारत - आसियान राष्ट्रों के ओजस्वी युवाओं के मध्य सहयोग में वैचारिक आदान-प्रदान पर वैचारिक अभिव्यक्ति प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के दौरान विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं संप्रेषण तकनीक से संबंधित कुल 30 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के समापन के दौरान प्रो. आशीष सक्सेना एवं प्रो. अभय राज द्वारा भारत - आसियान संबंधों से देश के युवाओं के लिए उपजे रोजगार के अवसर एवं शोध पत्रों से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों पर प्रकाश डालने के पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अंजू चौधरी द्वारा कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के वादन के साथ किया गया। कार्यक्रम का संयुक्त संचालन अनामिका वर्मा एवं अर्चना मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उक्त अतिथियों एवं वक्ताओं के साथ-साथ महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
Twitter