वरुण सुल्तानिया |
|
किदवई नगर स्थित महिला महाविद्यालय द्वारा शनिवार को नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा के नवाचार एवं पाठ्य सहगामी क्रियाओं की श्रृंखला के अंतर्गत गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं द्वारा उक्त विषय को पोस्टर के माध्यम से दर्शाते हुए अपनी रचनात्मक एवं वैचारिक अभिव्यक्ति का प्रस्तुतीकरण करना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रो. अंजू चौधरी द्वारा अपने उद्बोधन से किया गया जिसमें उक्त द्वारा संचार क्रांति के युग में पठन-पाठन के आधुनिक तकनीक से जुड़ाव के महत्व एवं आवश्यकता तथा युवा पीढ़ी द्वारा इसका सही दिशा में एवं संतुलित प्रयोग पर प्रकाश डाला गया। इसी क्रम में प्रो. साधना पांडे द्वारा छात्राओं को उत्तम मानसिक स्वास्थ्य के उपाय एवं सोशल मीडिया से दूरी बनाने को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम को अग्रसारित करते हुए छात्राओं द्वारा संगोष्ठी एवं शोध प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमें 62 छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान गोष्ठी के निर्णायक मंडल का प्रतिनिधित्व कर रही प्रो. मनीषा शुक्ला, डॉ सबा यूनुस, डॉ संगीता सुतानी एवं प्रो. रश्मि चतुर्वेदी द्वारा उत्कृष्ट पोस्टर तथा शोध प्रपत्रों का अवलोकन कर सर्वश्रेष्ठ छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं छात्रागण मौजूद रहे। |
|
|