ब्रह्मावर्त महाविद्यालय द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन हुआ संपन्न
      30 September 2024

वरुण सुल्तानिया
मंधना स्थित ब्रह्मावर्त महाविद्यालय में शनिवार को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आगामी 2 अक्टूबर के उपलक्ष्य में शासन द्वारा आदेशित 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा के अनुपालन के क्रम में स्वच्छता हेतु जन जागरूकता एवं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता का संदेश देना रहा।

कार्यक्रम की विस्तार से बात करें तो सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ विपित्य कटियार के संरक्षण में महाविद्यालय के समस्त छात्रगण एवं शिक्षक गण द्वारा बृहस्पतिवार को महाविद्यालय परिसर एवं नजदीकी स्टेट बैंक शाखा में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसके तहत घास की कटाई एवं सार्वजनिक स्थल पर फैले पॉलिथीन तथा पन्नी एकत्रित कर विद्यालय के स्वयंसेवकों द्वारा जनमानस को स्वच्छता का संदेश दिया गया। इसी क्रम में शुक्रवार को महाविद्यालय परिसर में "आत्मनिर्भर भारत" विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य द्वारा शासन के 2047 तक संपूर्ण भारत को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य एवं संकल्प पर वैचारिक अभिव्यक्ति प्रस्तुत की गई। डॉ अमित दुबे द्वारा आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा तो डॉक्टर बप्पा अधिकारी द्वारा वैश्विक स्तर पर दो देशों के समक्ष वस्तु विनियम पर अपने विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम का संचालन दिनेश गौतम द्वारा किया गया। भाषण प्रतियोगिता में त्रिभुन द्वारा प्रथम, विकास द्वारा द्वितीय तो वहीं दीपक द्वारा तृतीय स्थान अर्जित किया गया।
कार्यक्रम के शनिवार को आयोजित भाग में महाविद्यालय द्वारा स्वच्छता संबंधित जनजागरुकता अभियान आयोजित किया गया जिसमें महाविद्यालय के स्वयंसेवकों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी बढ़ - चढ़कर प्रतिभाग किया तथा स्वच्छता का संदेश देकर राष्ट्रपिता के संकल्प एवं शासन की योजना को सफल बनाने में योगदान दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ चंद्र किशोर शास्त्री, डॉ अरविंद कटियार, डॉ राघवेंद्र त्रिपाठी, डॉ दिनेश सिंह एवं डॉ दिव्या भदोरिया के साथ-साथ महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण, कर्मचारीगण तथा छात्र/छात्रागण मौजूद रहे।
Twitter