बांझपन कारण और निवारण
      02 October 2024

डा निरुपमा मिश्रा, लखनऊ
अजंता हास्पिटल & होप सोसायटी के सौजन्य से लखनऊ के क्लार्क अवध होटल में इनफर्टिलिटी की नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन डा गीता खन्ना और टीम द्वारा २८-२९ सितंबर '२४ को किया गया जिसमें बांझपन के कारण और भ्रांतियों के जागरूकता पर एक लघु नाटिका का मंचन हुआ जिसमें डा निरुपमा मिश्रा डायरेक्टर राजेश्वरी हेल्थ केयर लखनऊ ने डाक्टर की भूमिका में एक बांझ दंपति और उसकी सास की बच्चा न होने संबंधी कारणों और उनके निवारण पर प्रकाश डाला।


इस नाटक को के.जी.एम.यू की वरिष्ठ चिकित्सक डा मंजू शुक्ला मैडम ने लिखा और निर्देशित किया। डा अपाला, डा अंजना, शशि इस सह-कलाकार रहे और डा वैशाली सूत्रधार रही। इस प्रकार के कार्यक्रम आम जनता में जागरूकता बढ़ाने के साथ मनोरंजक ढंग से सामाजिक संदेश भी देते हैं इसके अलावा इस संगोष्ठी में देश भर से इनफर्टिलिटी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने बांझपन दूर करने के उपायों पर चर्चा की। डा निरुपमा मिश्रा डायरेक्टर राजेश्वरी हेल्थ केयर लखनऊ भी इसमें चेयरपर्सन की तरह आमंत्रित रही। केजीएमयू की वीसी प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद इसमें मुख्य अतिथि रही। लखनऊ के प्रतिष्ठित स्त्री रोग विशेषज्ञों के लिए यह बहुत रोचक और ज्ञानवर्धक संगोष्ठी रही।
Twitter