डॉo निर्विकार कटियार |
|
वर्तमान समय में प्रभात इंजीनियरिंग कॉलेज में निदेशक के पद पर कार्यरत व OPJS विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉo निर्विकार कटियार ने अपने अनुसंधानों की श्रृंखला में एक और नई शोधकर भारत सरकार से पेटेंट प्राप्त कर लिया है डॉक्टर कटियार ने अभी चिकित्सा संबंधी उपकरण स्पायरोमीटर की नई डिजाइन का पेटेंट प्राप्त किया है जो की शोध की श्रृंखला में उनका 14वां पेटेंट है I
डॉo कटियार ने एक्सिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी कानपुर के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग अन्य शोध मित्रो जैसे- डॉo सुभा जैन प्रोफेसर एंड हेड, एसोसिएट प्रोफेसर डॉo शालिनी गुप्ता और असिस्टेंट प्रोफेसर शुभम चौरसिया के साथ मिलकर अपने ज्ञान तथा दूरदर्शिता को ध्यान में रखकर किसान भाइयों की बड़ी समस्या जैसे कीटनाशक का छिड़काव करने के लिए ड्रोन का प्रयोग कर कम से कम समय में फसल को कीट पतंगों से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है l ड्रोन के तरल अवस्था में दवा को स्प्रे करने के लिए इस तरह की डिजाइन तैयार किया गया है जिससे कि एक चक्र में 12 फीट के क्षेत्र को कवर किया जा सकता है जिससे किसान के 1 हेक्टेयर खेत में दवा स्प्रे करने में 40 से 45 मिनट का समय लगेगा इससे उसकी लागत भी कम आएगी और ड्रोन में लगे कैमरा को इस तरह डिजाइन किया गया है कि एक भी पौधा बिना दवा के स्प्रे से छूट नहीं सकता है अतः इस उपकरण का उपयोग होने से कृषि क्षेत्र में नई क्रांति आने की संभावना है तथा फसलों को सुरक्षित कर उत्पादन में बढ़ोतरी से भारत देश में समृद्धि स्थापित हो जाएगी, तथा किसान भाइयों को कीटनाशक का छिड़काव करने में आसानी, समय की बचत, कम लागत तथा हर एक पौधों की निगरानी कर जिससे कि वह दवा के प्रसार से वंचित न रहे, उसकी निगरानी से फसल को अच्छी उत्पादक क्षमता में बढ़ावा देकर उत्कृष्ट सफलता मिलेगी जिससे किसान के साथ-साथ देश भी उन्नति के शिखर पर आगे बढ़ेगा l
डॉo निर्विकार ने अपने जीवन की लगातार अब तक की उपलब्धियां का पूरा श्रेय अपने परिवार के साथ-साथ मित्रों का सहयोग तथा अपने कार्य क्षेत्र में मैनेजमेंट का पूर्ण सहयोग और प्रोत्साहन एवं अपनों के प्यार को देते हैं l जिनकी वजह से उन्हें नई ऊर्जा और बिना रुके कार्य करने का उत्साह तथा कार्य में संलिपिटता प्राप्त होती है l |
|
|