महिला महाविद्यालय द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का अयोजन
      09 October 2024

वरुण सुल्तानिया
किदवई नगर स्थित महिला महाविद्यालय द्वारा बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें त्रिदिवसीय फैब्रिकल कार्यशाला का समापन, सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत जागरूकता अभियान, एवं दो दिवसीय मनोविज्ञान कार्यशाला का समापन शामिल रहे।
सर्वप्रथम महाविद्यालय के चित्रकला विभाग द्वारा त्रिदिवसीय कार्यशाला के समापन के मौके पर छात्राओं को तंजौर कला व ग्लास पेंटिंग का प्रशिक्षण दिया गया एवं छात्राओं के मध्य मोबाइल पाउच पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। कार्यशाला के प्रथम एवं द्वितीय दिवस पर छात्राओं को फैब्रिक पेंटिंग एवं लिप्पन आर्ट के गुर सिखाए गए।
http://socialresearchfoundation.com/add0001.jpg
तत्पश्चात महाविद्यालय की एनएसएस प्रभारी नम्रता तिवारी द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत जागरूकता अभियान चलाते हुए समस्त छात्राओं को यातायात नियमों का पालन एवं हेलमेट की उपयोगिता के बारे में अवगत कराते हुए समस्त प्रवक्ताओं व छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। तृतीय कार्यक्रम महाविद्यालय द्वारा आयोजित 14 दिवसीय आत्मरक्षा कार्यशाला की कड़ी के रूप में मनोवैज्ञानिक तैयारी एवं तनाव प्रबंधन विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला के समापन के रूप में रहा जिसमें प्राचार्या प्रो. अंजू चौधरी द्वारा विशिष्ट अतिथि के रूप में जागरण कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग से पधारीं प्रवक्ता डॉ आभा सक्सैना द्वारा छात्राओं को मानसिक रूप से सशक्त बनने एवं आत्मरक्षार्थ मनोवैज्ञानिक जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ तनाव प्रबंधन व परिणामों की चिंता से विरत रहते हुए सदैव कर्मठ रहने हेतु प्रेरित करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यशाला में 100 से अधिक छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Twitter