Bindu Pandey |
|
दिनांक: 25 अक्टूबर 2024
स्थान: सेवा शक्ति केंद्र, चौधराना सतरिख बाराबंकी
सेवा यूपी के जिला बाराबंकी में 25 अक्टूबर 2024 को 'अंतर्राष्ट्रीय घर खाता कामगार दिवस' के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य घर खाता कामगार बहनों को उनके अधिकारों, अवसरों, चुनौतियों और समाधान के बारे में जागरूक करना था।
मुख्य अतिथि श्रीमती रूबी जमशेद ,उपायुक्त ज़िला उद्योग बाराबंकी ने कार्यक्रम में उपस्थित होके कार्यशाला की गरिमा बढ़ाई।
सेवा उत्तर प्रदेश बाराबंकी ज़िले की टीम ने इस कार्यशाला का आयोजन किया
कार्यक्रम में 35 से अधिक हथकरघा उद्योग से जुड़ी घर खाता कामगार बहनों ने भाग लिया साथ ही सेवा उत्तर प्रदेश बाराबंकी टीम से हस्सान उस्मानी,ज़रीन सलमानी,शबाना सलीम नीतू देवी गीता व पूनम देवी कार्यक्रम में शामिल हुई
कार्यक्रम का संचालन कॉर्डिनेटर हस्सान उस्मानी द्वारा किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत सर्वधर्म प्रार्थना और दीप प्रज्वलन से हुई, इसके बाद मुख्य अतिथि, वक्ताओं और सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में आयोजन के उद्देश्य पर चर्चा की और 'अंतर्राष्ट्रीय घर खाता कामगार दिवस' के महत्व पर प्रकाश डाला । साथ ही घर खाता कामगारों के अधिकार और उनके समक्ष आने वाली चुनौतियों पर बात की गई।
मुख्य अतिथि श्रीमती रूबी जमशेद सहायक आयुक्त ज़िला उद्योग केंद्र बाराबंकी ने हाथकरघा तथा घरों में रहकर नॉटिंग का काम करने वाली (घर खाता कामगार) को उनके काम के महत्व के बारे में बताया और अपने कौशल को व्यवसाय में बदलने और सरकार द्वारा उनके हितों के लिए चलाए जाने वाले योजनाओं की जानकारी दी जिसमे प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना,मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना,वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट आदि योजनाओ के बारे में बताया और इसे लेने के लिए मदद करने का आश्वासन दिया
ज़रीन बेन ने हाथकरघा उधोग से जुड़ी बेहनो के स्वास्थ समस्याओं में बारे में जाना जिसमे बेहनो ने आंखों के कमजोर होने तथा स्वास्थ्य संबंधी अन्य दिक्कतों के बारे में बताया जिसका ज़रीन बेन द्वारा हाथकरघा उद्योग से जुड़ी बेहनो का निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन आगामी दिंनो में कराने के लिए कहा
हस्सान उस्मानी ज़िला समन्वयक ने सेवा का परिचय बहनों को करवाया साथ ही घर-आधारित श्रमिकों जैसे हथकरघा उद्योग से जुड़ी बहनो को आई.एल.ओ. कन्वेंशन C 177, उनके अधिकारों और मान्यता और व्यावसायिक सुरक्षा के बारे में जागरूक किया और उन्होंने अपने अधिकारों की वकालत करने के लिए एकजुट होने के लिए प्रोत्साहित किया और सरकार से उनके कल्याण की सुरक्षा के लिए आगे की कार्रवाई करने का आग्रह किया।
सेवा बाराबंकी टीम से शबाना बेन ने सेवा बहनों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी स्थायी आजीविका के लिए आय उत्पन्न करने के लिए रोजगार के स्वयं अवसर प्रदान करने के बारे में बात की। उन्होंने उन्हें विभिन्न प्रशिक्षण, सरकारी योजनाओं से जुड़ाव, उद्यम विकास, बाजार से जुड़ाव के बारे में भी जानकारी दी और उनको प्रोत्साहित किया।
ज़िला समन्वयक हस्सान उस्मानी भाई ने सेवा बाजार के बारे में बहनों को बताया, एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां बहने अपने हस्तशिल्प कला को प्रदर्शित कर सकती है साथी ही बजार से जोड़कर उनकी आए को बढ़ाने में मदद करती है
यह आयोजन हाथकरघा उद्योग से जुड़ी (घर खाता कामगार) बहनों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ, जिसमें उन्हें अपने अधिकारों और अवसरों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। शबाना बेन द्वारा कार्यक्रम का समापन गीत गाकर किया गया| |
|
|