राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत तम्बाकू मुजी युवा अभियान", हेतु शपथ ग्रहण के सम्बन्ध में।
      25 October 2024

पूनम देवी
जुहारी देवी गर्ल्स पी० जी० कॉलेज, कानपुर में राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत तम्बाकू मुजी युवा अभियान" हेतु शपथ ग्रहण। राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम शिक्षा निदेशक (उच्च शिक्षा) शिक्षा डिग्री विकास अनुभाग उत्तर प्रदेश प्रयागराज के पत्र संख्या-डिग्री विकास/1218/2024-25 दिनांक 09.10.2024 एवं छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के अनुपालन में 'तम्बाकू मुक्त युवा अभियान हेतु प्राचार्या के निर्देशानुसार दिनांक 25.10.2024 को जुहारी देवी गर्ल्स पी० जी० कॉलेज, कानपुर में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रारम्भ में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० रन्जू कुशवाहा जी ने छात्राओं की बताया की तम्बाकू पदार्थों का सेवन न केवल शारीरिक क्षति पहुंचाता है बल्कि मानसिक एवं सांवेगिक रूप से भी कुप्रभावित करता है। उन्होंने यह भी कहा भी राष्ट्र के उज्जवल भविष्य हेतु यह अत्यन्त आवश्यक है कि हम सभी को तम्बाकू मुक्त युवा तैयार करने हेतु अपना 2 योगदान प्रदान करना चाहिए।

कार्यकम प्रभारी डॉ० पूनम देवी ने उक्त विषय पर छात्राओं को सन्देश देते हुए शपथ ग्रहण का महत्व बाताया। तदुपरान्त प्राचार्या के द्वारा महाविद्यालय के समस्त कर्मचारियों / शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को तम्बाकू, पदार्थों के निषेध हेतु शपथ ग्रहण करायी गयी। इस अवसर पर समस्त शिक्षिकाओं/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने छात्राओं के संग तम्बाकू पदार्थों के निषेध हेतु शपथ के साथ ही 10 अन्य लोगो को तम्बाकू निषेध हेतु
प्रेरित करने का संकल्प लिया। समिति के अन्य सदस्यों डॉ० प्रतिभा यादव, डॉ० सोहिनी, आरती कुमारी एवं डॉ प्रिती यादव ने इस कार्यकम को सम्पन्न कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
Twitter