स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक है शौक (हांडी)
      19 November 2024

डाक्टर निरुपमा मिश्रा
डाक्टर अपने स्वास्थ्य को लेकर उतने जागरूक नहीं जितने मरीज़ के। व्यस्त जीवनशैली तनाव और कय कई बीमारियों को जन्म देती है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ ने इसी को ध्यान में रखकर हर वर्ष की तरह इस बार भी सांस्कृतिक संध्या और वार्षिक उत्सव मनाया।

इसमें लखनऊ के डाक्टरो ने बढ़ चढ़ कर अपनी प्रस्तुति दी। डाक्टर निरुपमा मिश्रा डायरेक्टर राजेश्वरी हेल्थ केयर लखनऊ ने भी प्रेसिडेंट इलेक्ट डा सरिता सिंह के आमंत्रण पर नृत्य प्रस्तुत किया। गणेश वंदना समेत विभिन्न कार्यक्रम डाक्टर और उनके बच्चों ने प्रस्तुत किए।डा श्वेता, सरस्वती , जेडी रावतसर समेत दर्जनों डाक्टरों ने अपने गायन और नृत्य से सबका मन मोह लिया।मंच का संचालन सफलतापूर्वक डा सरिता ने किया।इस अवसर पर डाक्टरों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया जिसमें डाक्टर निरुपमा मिश्रा समेत लगभग ५० डाक्टर्स ने प्रेसिडेंट डा विनीता मित्तल के हाथों प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया। स्वस्थ रहना है तो शौक (हाबी) संगीत नृत्य आदि रखना होगा यही इन कार्यक्रमों का संदेश है।
Twitter