एमजी सिविल लाइंस द्वारा शिक्षा से स्वालंबन तक विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन
      15 December 2024

वरुण सुल्तानिया
सिविल लाइंस स्थित नगर निगम महिला इंटर कॉलेज द्वारा 87 वें स्थापना दिवस के अवसर पर "शिक्षा से स्वालंबन तक" विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यालय की छात्राओं के बौद्धिक एवं तार्किक विकास हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन तथा छात्राओं द्वारा स्वचालित परियोजनाओं का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाना रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या प्रीति तिवारी द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्न स्टॉल लगाए गए जिसमें छात्राओं द्वारा अनेक प्रकार के स्वनिर्मित आचार, जैम, स्क्वैश इत्यादि प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे। इतना ही नहीं छात्राओं द्वारा विभिन्न खेलों के स्टॉल भी लगाए गए जिसमें प्रदर्शनी में आए आगंतुकों एवं छात्राओं के अभिभावकों द्वारा अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए आनंद लिया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्यालय की छात्राओं द्वारा ऐ आई तकनीक के माध्यम से निर्मित विभिन्न स्वचालित मॉडल रहे जिन्होंने प्रदर्शनी में आए आगंतुकों का ध्यान अपनी ओर केंद्रित करते हुए सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि पधारे कानपुर नगर निगम के प्रभारी अधिकारी शिक्षा रविशंकर एवं लेखा परीक्षक सत्यप्रिय मिश्रा द्वारा छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए तथा सीमित संसाधनों की उपलब्धता के बावजूद छात्राओं द्वारा किए गए ऐसे अभूतपूर्व प्रयासों की भूरी - भूरी प्रशंसा की गई। कार्यक्रम में पधारी वरिष्ठ महिला अधिवक्ता सोनाली मिश्रा द्वारा छात्राओं के कार्यों की सराहना करते हुए तथा छात्राओं को नारी सशक्तिकरण से अवगत कराते हुए सभी क्षेत्रों में पुरुषों की भांति समान भागीदारी निभाते हुए आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का समापन प्राचार्या प्रीति तिवारी द्वारा कार्यक्रम में पधारे विशिष्ट अतिथियों एवं आगंतुकों का अभिवादन कर तथा धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों द्वारा राष्ट्रगान का वादन कर किया गया।
Twitter