महिला महाविद्यालय द्वारा 16 डेज ऑफ़ एक्टिविज्म के तहत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
      15 December 2024

वरुण सुल्तानिया
किदवई नगर स्थित महिला महाविद्यालय द्वारा सखी केंद्र कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में "16 डेज ऑफ़ एक्टिविज्म" अभियान के तहत "संग चले बदलाव की ओर" थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य जेंडर समानता और समाज में बदलाव तथा लैंगिक समानता को बढ़ावा देने में शिक्षा के योगदान एवं महत्व पर जिम्मेदारों द्वारा विचारों की अभिव्यक्ति करना रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या अंजू चौधरी द्वारा गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्राचार्या द्वारा लैंगिक समानता को बढ़ावा देने में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे लैंगिक रूढ़ियों को तोड़ने एवं महिलाओं को पूर्ण रूप से सशक्त बनाने में शिक्षा के महत्वपूर्ण योगदान से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में पधारी मुख्य अतिथि सखी केंद्र की महामंत्री नीलम चतुर्वेदी द्वारा छात्राओं को पीओएसएच अधिनियम के बारे में जानकारी देते हुए कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव हेतु अवगत कराया गया। साथ ही साथ छात्राओं को पीओएसएच कमेटी के महत्व के बारे में बताते हुए तथा किसी भी परिस्थिति में कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न का शिकार होने पर तत्काल उक्त संस्था में शिकायत तथा उक्त द्वारा संबंधित विषय पर त्वरित कार्रवाई अमल में लाने के विषय से भी छात्राओं को अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान 50 से भी अधिक छात्राओं द्वारा लैंगिक असमानता, जेंडर ट्रांसफॉर्मेशन तथा लैंगिक हिंसा पर पोस्टर प्रस्तुति दी गई जिसमें नेहा ,काजल एवं अंशिका को क्रमशः प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय तथा गौरी, प्रियंका एवं विभा को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। कार्यक्रम का समापन प्राचार्या अंजू चौधरी द्वारा कार्यक्रम में पधारी मुख्य अतिथि नीलम चतुर्वेदी को धन्यवाद ज्ञापित कर तथा तुलसी का पौधा एवं मोमेंटो भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण के साथ-साथ समस्त छात्राएं मौजूद रहीं।
Twitter