सड़क सुरक्षा के स्तंभ 5ई है
      24 January 2025

Rajeev Mishra
कानपुर, दिनांक 23 जनवरी 2025 को उपरोक्त कथन पी.पी.एन. महाविद्यालय में आयोजित यातायात सुरक्षा कार्यशाला के दौरान ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर श्री शशिकांत यादव ने कहे। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० अनूप कुमार सिंह और मुख्य अतिथि ट्रैफिक इंस्पेक्टर समीर जावेद एवं ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर श्री शशिकांत यादव जी द्वारा किया गया।

प्रो० अनूप कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता को जागरूक करने में विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। (टी.आई.)समीर जावेद ने अपने संबोधन में बताया कि देश में प्रति वर्ष 1 लाख 80 हजार मौतें सड़क दुर्घटना के कारण होती है एवं कानपुर में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटना की स्थिति चिंताजनक है। दूसरे वक्ता (टी. एस. आई.) शशिकांत यादव ने कविता के माध्यम से अत्यं मार्मिक तरीके से सड़क सुरक्षा के नियमों का उल्लेख किया एवं विद्यार्थीयों को 5ई- एजुकेशन, इंजीनियरिंग, इंफोर्समेंट, इमरजेंसी केयर, एवं एनवायरनमेंट के विषय से अवगत कराया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा जन जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला बनाई गई एवं रैली निकाली गई साथ ही यातायात विभाग के तरफ से आए अधिकारियों द्वारा विद्यार्थीयों एवं शिक्षको को शपथ दिलाई। उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन डॉ० अनीता राय द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन रोड सेफ्टी नोडल अधिकारी डॉ० रामनरेश पटेल द्वारा किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में डॉ० शैलेन्द्र सिंह, डॉ० ललित मौर्य, डॉ० धर्मेंद्र कुमार, कांस्टेबल अफसाना, आर. जे. उमंग एवं महाविद्यालय की एन.एस.एस. एवं एन.सी.सी. इकाई के स्वयंसेवक एवं कैडेट्स उपस्थित रहे।
Twitter