ब्रह्मावर्त महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन
      28 January 2025

वरुण सुल्तानिया
मंधना स्थित ब्रह्मावर्त महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य लोकतंत्र में अहम भूमिका निभाने वाले मतदान जैसे महापर्व की विशेषताएं एवं महत्व पर प्रकाश डालना तथा कार्यक्रम में मौजूद समस्त लोगों को मतदान हेतु जागरूक करना रहा।

कार्यक्रम की विस्तार से बात करें तो महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विपित्य कटियार द्वारा अपने संबोधन में आम निर्वाचन में भारतीय नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने व लोकतंत्र को मजबूत बनाने संबंधी मतदाता एवं मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम में मौजूद समस्त लोगों को मतदान की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण,कर्मचारीगण, एवं छात्र/छात्रागण के साथ-साथ 58 स्वयंसेवकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Twitter