महिला महाविद्यालय द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
      28 January 2025

वरुण सुल्तानिया
किदवई नगर स्थित महिला महाविद्यालय द्वारा स्वयंसेवी छात्राओं के माध्यम से सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला निर्मित कर सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सड़क सुरक्षा हेतु जागरूक करना एवं सड़क पर चलने के दौरान नियमों का पालन करने हेतु शपथ ग्रहण कराना रहा।
कार्यक्रम की विस्तार से बात करें तो महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अंजू चौधरी द्वारा कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सड़क सुरक्षा एवं प्रत्येक व्यक्ति की उसके घर पर प्रतीक्षा कर रहे परिवारीजनों के लिए उसका महत्व बताते हुए सड़क पर चलने से पहले सभी नियमों की जानकारी के लिए जागरूक किया गया।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ नम्रता पांडे द्वारा सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में डॉ सबा युनुस एवं प्रो. प्रज्ञा श्रीवास्तव द्वारा विशेष भूमिका निभाते हुए महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण तथा कर्मचारीगण के साथ-साथ 151 स्वयंसेवी छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Twitter