आर्मापुर महाविद्यालय द्वारा गणतंत्र दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन
      28 January 2025

वरुण सुल्तानिया
आर्मापुर स्थित आर्मापुर महाविद्यालय द्वारा 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में को भव्य समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न इकाइयों द्वारा अपने-अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मुकेश सिंह द्वारा ध्वजारोहण करते हुए कार्यक्रम में मौजूद समस्त लोगों को अपने संबोधन में भारत में संविधान के महत्व एवं इसके आधिकारिक तौर पर भारत के लोकतांत्रिक देश के अस्तित्व के रूप में आने की अमरगाथा से अवगत कराया गया।

प्राचार्य द्वारा बताया गया कि 76वें गणतंत्र दिवस के रूप में भारत अपनी समृद्ध विरासत और विकास की यात्रा का उत्सव मना रहा है। कार्यक्रम में विभिन्न इकाई द्वारा मार्च पास्ट एवं परेड की प्रस्तुति दी गई जिसमें मुख्य रूप से एनसीसी एयर विंग, एनसीसी आर्मी, रोवर्स रेंजर एवं एनएसएस की टीमें शामिल रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ सारिका सिंह एवं डॉ रचना मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण के साथ साथ समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
Twitter