प्राथमिक विद्यालय द्वारा गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन
      28 January 2025

वरुण सुल्तानिया
प्राथमिक विद्यालय साइकिल मार्केट, परेड द्वारा 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं मौजूद लोगों में देशभक्ति की अलख जगाना एवं संविधान की प्रति जागरूक करना रहा।

कार्यक्रम की विस्तार से बात करें तो वरिष्ठ रंगमंचकर्मी दीप कुमार सुल्तानिया द्वारा रंगमंच की छठा बिखेरते हुए छात्रों का उत्साहवर्धन किया गया। वार्ड 3 के पार्षद इशरत अली द्वारा छात्रों को मेडल पहना हौंसला अफजाई कर उनके द्वारा प्रस्तुत कृतियों की भूरी - भूरी प्रशंसा की गई। विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद शाहनवाज द्वारा अपने संबोधन का मुख्य उद्देश्य मुस्लिम समुदाय के बच्चों की शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए उनकी शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाना एवं इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें अच्छा नागरिक बनने हेतु प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम में मौजूद प्रतिभावान छात्रों के अभिभावकों को सम्मानित कर उन्हें अपने बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया। प्राचार्य द्वारा कार्यक्रम उपरांत छात्रों को अल्पाहार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के समस्त शिक्षकगण कर्मचारीगण एवं छात्र/छात्रागण के साथ-साथ वरिष्ठ रंगमंचकर्मी सीमा खान, मेराज अहमद दीपक राजशाही रामगोपाल कश्यप एवं देव कुमार मौजूद रहे।
Twitter