नवनिर्वाचित एडोलसेंट हेल्थ एकेडमी टीम २०२५
      28 January 2025

डाक्टर निरुपमा मिश्रा
किशोरों के हितों को ध्यान देने वाली संस्था एडोलसेंट हेल्थ एकेडमी की लखनऊ शाखा के वर्ष २०२५ के पदाधिकारियों को निर्वाचित करने का कार्यक्रम होटल सिल्वेट लखनऊ में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित हुआ। इसमें डा निरुपमा मिश्रा डायरेक्टर राजेश्वरी हेल्थ केयर लखनऊ ने अध्यक्ष पद की दूसरी पारी का आगाज किया तो डा लोकेश शर्मा सचिव पद को आगे बढ़ाया।

अन्य कार्यकारणी सदस्यों में डा सुरभि गुप्ता, डा रुपा शर्मा, डा शुभा श्रीवास्तव एवं डा एकांश राठोरिया प्रमुख रहे।इस अवसर पर लखनऊ एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स ने भी अपने नयी टीम की घोषणा की। डा शालिनी भसीन अध्यक्ष २०२५ ने डा निर्मला जोशी से अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया।डा निरुपमा मिश्रा समेत कई डाक्टरों को उनकी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित भी किया गया। बच्चों के विभिन्न क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देना ही इन संगठनों का उद्देश्य है।इस पुनीत प्रयास के लिए शुभकामनाएं एवं बधाइयां
Twitter