स्वतत्रता संग्राम सेनानी श्री नारायण त्रिपाठी पंचतत्व में विलीन |
      28 January 2025

Rajeev Mishra
एयरफोर्स के रिटायर्ड वारंट ऑफिसर श्री नारायण त्रिपाठी जी का 26-1-25 को देर रात निधन हो गया |एयर फ़ोर्स की तरफ से उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी |वो बसंत विहार नौबस्ता में रहते थे उनके तीन पुत्र व तीन पुत्रियां हैं किन्तु वो अपने बड़े पुत्र जितेंद्र नारायण त्रिपाठी और बहू मोनिका के साथ रहते थे |मंझली बहू सीमा त्रिपाठी पत्नी गौरेन्द्र नारायण त्रिपाठी (शासकीय अधिवक्ता )ने बताया कि पिता जी की शुरू से अभी तक पूरी देखरेख और सेवा बड़े भइया जितेंद्र भाभी मोनिकाऔर उनके बच्चों ने ही की , ये मेरा दुर्भाग्य था की हमे सेवा का सौभाग्य नहीं मिल पाया | उनकी अंतिम यात्रा में मुख्य रूप से अनिता चतुर्वेदी,डॉक्टर सुषमा सेंगर ,अधिवक्ता संतोष शुक्ला ,उनका पूरा परिवार और इलाके के तमाम गणमान्य लोग शामिल हुए उनके अच्छे व्यवहार और मिलनसार व्यक्तित्व के कारण सभी की ऑंखें नम थी |
Twitter