कंपोजिट स्कूल सरसौंदी ब्लॉक देवा में लगाया स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम
      03 February 2025

बिंदु पाण्डेय
नांदी फाउंडेशन नन्ही कली प्रोजेक्ट के अंतर्गत कंपोजिट स्कूल सरसौंदी ब्लॉक देवा में लगाया स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम #
कंपोजिट स्कूल सरसौंदी विकास खण्ड देवा जनपद बाराबंकी में महिंद्रा ग्रुप के नांदी फाउंडेशन की ओर से बालकों को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने टाइम मैनेजमेंट सेल्फ डिफेंस आत्म जागरूकता सामाजिक नेतृत्व विकास मानसिकता भावनात्मक बुद्धी युद्ध वियोजन वैश्विक जागरूकता नागरिक जिम्मेदारी कैरियर दर्शन फाइनेंशियल लिटरेसी वित्तीय साक्षरता नैतिक संबंध की जानकारी समेत राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कुरकुलम को ध्यान में रखते हुए जेंडर एक्टिविटी के अंतर्गत प्रोजेक्ट नन्ही कली के माध्यम से 10 दिन का स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण लगातार जारी है
ट्रेनर धीरज पाठक , अनिमेष वा सुहेल ने बताया कि लड़कियों और लड़कों को उनकी क्षमता तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक परिदृश्य के साथ तालमेल बिठाने के लिए वा अभिनव रणनीतियों में गहराई जानने युवा महिलाओं के रूप मे विकसित करने के उद्देश्य से महिंद्रा एजुकेशन ट्रस्ट प्रोजेक्ट नन्ही कली व संयुक्त रूप से नांदी फाउंडेशन द्वारा एक अभिनव पहल की जा रही है
बालिकाओं नियमित रूप से हमारे कार्यक्रम को अच्छे से सिख रही है वा अपनी सहीभागिता दिखा रही हैं
कंपोजिट स्कूल सरसौंदी देवा के प्रधानाचार्य रामसेवक यादव जी ने बताया कि यह बालिकाओं और बालकों को स्वावलंबी बनाने वा महिला सशक्तिकरण के लिए एक अच्छी कोशिश वा पहल है इस मौके पर नन्ही कली की ट्रेनर निधि वर्मा विद्यालय के स्टाफ प्रेमचन्द, अपर्णा शर्मा, मिथिलेश सिंह, अनुपमा सिंहा, सुनीता सिंह, अर्चना कटहरिया, अलका यादव, मीरा कुमारी, रीतू वर्मा , आशीष कुमार वर्मा, मंजू समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।
Twitter