आत्मनिर्भरता, आत्मरक्षा और नेतृत्व कौशल का प्रशिक्षण दिया
      07 February 2025

Bindu Pandey
कंपोजिट विद्यालय सिदवाही ब्लॉक देवां में महिंद्रा एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित नन्ही कली परियोजना के तहत कक्षा 6 से 8 तक छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ आत्मनिर्भरता, आत्मरक्षा और नेतृत्व कौशल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है इस पहल का उद्देश्य बेटियों को सशक्त बनाना है इसी पर आधारित लाइफ स्किल ट्रेनिंग 10 दिनों के लिए स्कूल मैं दी जा रही है
लाइफ स्किल ट्रेनिंग की ट्रेनर प्रतिभा पांडे के अनुसार लड़कियों का शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होना चाहिए मानसिक विकास के लिए है उनकी ट्रेनर हेल्थ हाइजीन के बारे में पढ़ाती हैं गुड टच बैड टच के बारे में पढ़ाती है खुद के फैसले लेने सिखाती हैं क्योंकि आजकल की बढ़ती जेनरेशन और बढ़ती पीढ़ी के लिए बोल्ड लड़कियों का होना बहुत जरूरी है क्योंकि आजकल लड़कियां लड़कों से काम नहीं है और इस लाइफ स्किल की ट्रेनिंग के साथ-साथ ही सिदवाही स्कूल में इसी कार्यक्रम के तहत आज स्कूल में प्रधान फैसल प्रधानाचार्य (HEAD)कंचन लता श्रीवास्तव के साथ-साथ विद्यालय में अन्य अध्यापक गरिमा मिश्रा कीर्ति सिंह अर्चना सिंह के द्वारा नन्ही कली किट वितरित की गई जिसमें नन्ही कली के उपयोग का सामान स्पोर्ट टी-शर्ट जूते मोज़े सेनेटरी पैड नोटबुक और पेन दिया गया चयनित प्रशिक्षिका निकहत के द्वारा विद्यालय में प्रतिदिन 2 घंटे खेलकूद का अभ्यास भी कराया जा रहा है जैसे फुटबॉल 50मीटर रन एंडोरेंस शटल रन इत्यादि स्कूल की प्रधानाध्यापिका कंचन लता श्रीवास्तव ने कहा की लड़कियों के लिए बहुत बेहतर अवसर है जिससे आगे चलकर भी अपना भविष्य संवार सकती है और साथ ही साथ कंचन मैम ने यह भी बोला कि पढ़ो लिखो खेलों, कूदो आगे बढ़ो माता-पिता अध्यापक व देश का नाम रोशन करो
Twitter