डा0 निशांत सौरभ सक्सेना ने किया गले के जटिल ट्यूमर का सफल आपरेशन
      17 October 2022

प्रथम शुक्ला, कानपुर
डा0 निशांत सौरभ सक्सेना ने किया गले के जटिल ट्यूमर का सफल आपरेशन
कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कालेज से सम्बंद्ध हैलट अस्पताल के नाक कान गला विभाग के डा0 निशांत सौरभ सक्सेना व उनकी जेआर टीम ने एक 42 वर्षीय वयक्ति के गले में थायराड बढ़ने से ट्यूमर की शिकायत हो गई जिसका उन्होंने इस सफल आपरेशन किया। उनके इस सफल् आपरेशन पर प्राचार्य डा0 संजय काला ने बधाई दी। आपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य है।
सुजातगंज चन्दारी निवासी फारूख (42) गले में थायराड बढ़ने के कारण गले एक एक किलो का ट्यूमर बन गया। काफी डाक्टरो को दिखाने के बाद जब वह हैलट के नाक कान गला विभाग पहुंचे तो डा0 निशांत सौरभ सक्सेना ने उन्हें भर्ती कर उनका जटिल और महत्वपूर्ण आपरेशन किया। डा0 श्री सक्सेना ने बताया कि इसे हम गले में बढ़ी हुई ग्रंथी के नाम से भी जानते है। मरीजो के अनजान रहने और लापरवाही के कारण यही ट्यूमर जल्द ही कैंसर में तब्बददील हो जाता है जिससे मरीज की जान को खतरा काफी बढ़ जाता है,लेकिन अगर समय पर इसका इलाज मिल जाए तो मरीज को बचाया जा सकता है। आपको बता दे कि इस जटिल आपरेशन को करने के लिए शहर के नामचीन डाक्टरो ने भी अपने हाथ खडे कर दिए थे,नलेकिन डडा0 निशांत सौरभ सक्सेना ने इस जटिल और घातम रूप ले रहे ट्यूमर को गले से काट कर अलग कर मरीज फारूख को एक नया जन्म दिया। मरीज के परिजनो ने डाक्टर निशांत सौरभ सक्सेना और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। वही प्राचार्य डा0 संजय काला ने भी डा0 निशांत की भूरी भूरी प्रंशासा की।
Twitter