गणेश शंकर विद्यार्थी राष्ट्रीय एकता के लिए बलिदान हुए
      26 October 2022

राजीव मिश्रा सम्पादक कानपुर
राकेन्द्र मोहन तिवारी, स्वैच्छिक दुनिया कानपुर। आज उत्तर प्रदेश चन्द्रशेखर आजाद जनकल्याण समिति अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती पर मेडिकल कालेज में लगी विद्यार्थी जी की प्रतिमा की साफ सफाई कर माल्यार्पण किया गया। समिति के सदस्यों ने भी पुष्प अर्पित करके उन्हें एक महान युगपुरुष बताया। इस अवसर पर प्रतिमा स्थल ओर आयोजित पुष्पांजलि समारोह में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार पांडेय निन्नी ने कहाकि शहीद विद्यार्थी जी राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायियक सद्भावना के प्रतीक थे उन्होंने मानव मानव के बीच दुर्भावना के खिलाफ आपसी भाईचारा, बन्धुत्व, मैत्री और कौमी एकता व सौहार्द को हर कीमत पर बनाये रखने के लिए खुद को बलिदान कर दिया। आज उनके विचार, कार्य और समाज के लिए उनका त्याग बलिदान लोगो को आत्मसात करके आपसी सामंजस्य से उनके रास्ते पर चलने की जरूरत है।
पुष्पांजलि कार्यक्रम में राकेन्द्र मोहन तिवारी, तिलक चन्द्र कुरील, अशोक अग्निहोत्री, राजेन्द्र श्रीवास्तव, अनुभव तिवारी, हरीश कुमार दरबान, राम सजीवन, अरविंद शर्मा, कमरुद्दीन, सी के सिंह, मनीष मेहता, संदीप साहू, मिंटू मिश्रा आदि मौजूद थे।
Twitter