एक दिवसीय कार्यशाला में बताए गणित के नुस्खे
      30 October 2022

स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो, हरियाणा
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो। कैथल: जनता कालेज कौल में गणित विभाग द्वारा प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल की अध्यक्षता एवं प्रोफैसर कोमल व डॉक्टर सोनिया रानी के निर्देशन में मेंटल मैथ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन विद्यार्थियों के मैंटल मैथ्स के ज्ञान को बढ़ाने के लिए किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में प्रोफेसर कोमल रानी द्वारा मुख्य वक्ता सुनील कुमार का स्वागत किया गया। मंच संचालन डॉक्टर सोनिया द्वारा किया गया। मुख्य वक्ता सुनील कुमार द्वारा कार्यशाला की शुरुआत कुछ तर्क पूर्ण सवालों से की गई जिनकी कैलकुलेशन सभागार में उपस्थित सभी विद्यार्थियों के लिए नामुमिकन थी। जैसे-जैसे कार्यशाला का समय बीतता गया विद्यार्थी मेंटल मै के प्रश्नों को सहजता से हल करने लगे। कार्यशाला में निश्चित रूप से सुनील कुमार ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल ने श्री सुनील कुमार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके वक्तव्य की सराहना की व उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने गणति विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर कोमल व उनकी पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Twitter