पनकी पुलिस ने लापता बच्चे को सकुशल किया बरामद
      31 October 2022

( स्वैच्छिक दुनिया ) ब्यूरो
कमिश्नरेट कानपुर नगर थाना पनकी के अंतर्गत शताब्दी नगर फेस टू पनकी से लापता बच्चा आदित्य उर्फ रिशु दिनांक 27 अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार को घर से लापता हो गया था जिसकी तलाश व खोजबीन की गई परंतु कोई पता न चलने पर थाना पनकी में लापता बच्चे की सूचना देकर मुकदमा अपराध संख्या 469 /22 धारा 363 में रिपोर्ट दर्ज कराई गई

मामला है थाना पनकी के क्षेत्र रतनपुर चौकी अंतर्गत शताब्दी नगर फेस टू का रहने वाला बच्चा आदित्य के लापता की सूचना दर्ज होते ही 24 घंटे के अंदर ही पनकी पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है थाना पनकी में तैनात तेजतर्रार व ड्यूटी का समय से निर्वाहन करने वाले चौकी प्रभारी पनकी मंदिर मनोज कुमार दीक्षित की कार्यप्रणाली ने पुलिस की सक्रियता को चार चांद लगाकर लापता बच्चे को बरामद कर परिजनों को सौंपा गया परिजनों ने पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया गया और मोहल्ले के लोगों को अवगत कराया गया कि यदि चौकी प्रभारी अपनी तत्परता न दिखाते तो बच्चे के साथ कुछ भी अप्रिय घटना घटित हो सकती थी थाना पनकी में रिपोर्ट दर्ज होने के तत्काल 24 घंटे के अंदर लगातार प्रयास कर अपने निजी वाहनों व सूत्रधारों का संपर्क लेकर बच्चे को सकुशल परिजनों माता सरोज पिता जयपाल को सुपुर्द किया गया l इसकी सराहना की जा रही है बच्चे को बरामद करने वाली टीम में प्रमुख रूप से चौकी प्रभारी मनोज कुमार दीक्षित व हेड कांस्टेबल नंदकिशोर, सोनी यादव आदि मौजूद रहे ।
Twitter