कु.मा. राज. महिला स्ना. महाविद्यालय, बादलपुर में महाविद्यालय आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ की प्रथम बैठक
      02 November 2022

स्वैच्छिक दुनिया [ ब्यूरो ]
स्वैच्छिक दुनिया [ ब्यूरो ] कु.मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बादलपुर में महाविद्यालय आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ की सत्र 2022-23 की प्रथम बैठक दिनांक 18 अक्टूबर 2022 को महाविद्यालय के वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम में संपन्न हुई ।
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियों ने सहभाग किया । सर्वप्रथम आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्राचार्य प्रोफ़ेसर [डॉ.] दिव्या नाथ द्वारा सभी सदस्यों का औपचारिक स्वागत उद्बोधन किया गया एवं बैठक में प्रतिभाग करने हेतु उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया। तत्पश्चात प्रो. [डॉ.]दीप्ति वाजपेयी , प्रभारी IQAC ने सदन को आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के उद्देश्य से अवगत कराया तथा डॉ दिनेश चंद शर्मा जी के सौजन्य से विनिर्मित IQAC के logo का प्राचार्या महोदया द्वारा औपचारिक विमोचन कराया गया । इसके उपरांत प्रो दीप्ति वाजपेयी ने
IQAC के उद्देश्यों के अनुरूप सदन को विगत बैठक में प्रस्तावित कार्यों की पूर्णता से अवगत कराया तथा प्रभावशाली प्रस्तुतीकरण के माध्यम से माह जुलाई से अद्यतन महाविद्यालय द्वारा किए गए विभिन्न छात्र हित के कार्य और उपलब्धियों से सभी को सुपरिचित कराया, जिसमें आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के प्रतीक चिन्ह निर्धारण, समिति का पुनर्गठन, अबेकस यूपी में 90% कार्य पूर्ण ,आयुर्वेद कौशल पाठ्यक्रम हेतु एमओयू हस्ताक्षर ,महाविद्यालय के 11 एसोसिएट प्रोफेसर का प्रोफेसर पदनाम हेतु चयन, सत्र 2021 -22 का एकेडमिक ऑडिट कार्य पूर्ण, Naac द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन, महाविद्यालय की IQAC समिति द्वारा कार्यशाला एवं फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन इत्यादि प्रमुख थे । इसके पश्चात आगामी 3 माह में किए जाने वाले कार्यों , जिसमें प्राचार्य एवं छात्राओं में संवाद, विभिन्न कार्यशाला का आयोजन ,स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, विभिन्न विभागों द्वारा एमओयू हस्ताक्षर ,रोजगार मेला, कैरियर चौपाल का आयोजन, स्वावलंबन मेले का आयोजन इत्यादि कार्योजना पर प्रकाश डाला ।
इसके पश्चात सदन के प्रत्येक सदस्य ने महाविद्यालय की उपलब्धियों पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए महाविद्यालय हित में विभिन्न सुझाव दिए, जिसमें ब्लॉक प्रमुख बिसरख प्रतिनिधि एवं ग्राम प्रधान ने महाविद्यालय को हर प्रकार से सहयोग देने का आश्वासन दिया इस क्रम में उन्होंने सोलर पैनल, परिसर सौंदर्यीकरण, बेंच , बाउंड्री की मरम्मत , लाइट्स आदि प्रदान करने की घोषणा की । डॉ.एम.एम. शैरी , डॉ मृदुल धारवाड़ डॉ. प्रभात मित्तल, डॉ.राजीव नयन ,श्रीमती नरगिस गुप्ता लायनेस क्लब, श्रीमती नैना स्पंदन एनजीओ, श्री विजय कुमार शर्मा नमो गंगे ने महाविद्यालय हित में अपने विचार रखे तथा सहयोग का आश्वासन दिया । अभिभावकगण तथा छात्राओं कु. काजोल कु.आकांक्षा, कुमारी शिवानी राघव, कुमारी ज्योति कुमारी, शिवानी यादव, कुमारी साक्षी कुमारी पिंकी , कुमारी जूली ,कुमारी शालू शर्मा आदि ने भी अपने बहुमूल्य सुझावों से सदन को समृद्ध किया । डॉ. दिनेश चंद शर्मा द्वारा सदन की विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान प्रस्तुत किया गया । बैठक में डॉ.किशोर कुमार ने पोलैंड से ऑनलाइन माध्यम द्वारा बैठक में प्रतिभाग करते हुए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन IQAC सदस्य डॉ अरविंद कुमार यादव द्वारा किया गया।
आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की बैठक के आयोजन में प्राचार्य डॉ.दिव्या नाथ तथा डॉ.दिनेश चंद्र शर्मा ,डॉ.दीप्ति वाजपेयी, डॉ सुरेंद्र कुमार, श्रीमती शिल्पी, डॉ मीनाक्षी लोहनी, डॉ सत्यन्त कुमार एवं डॉ.अरविंद कुमार की उल्लेखनीय भूमिका रही ।
Twitter