होती जय जयकार उसी की , जो रणभूमि लड़ा होता है : कवि राधेश्याम मिश्रा
      02 November 2022

स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो
सरदार बल्लभ भाई पटेल की 147 वी जयंती के सुअवसर पर पुखरायां कानपुर देहात मे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया कवि की अध्यक्षता देश के सुप्रसिद्ध गीतकार डा राधेश्याम मिश्र ने की । कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि श्री विनोद कटियार पूर्व विधायक ने की । वाणी वंदना आगरा से आयी कवयित्री ममता वाणी ने कही और काव्य पाठ इस प्रकार किया हम दूर भले ही हर रात तुम्हारी। अन्य कवियों मे समीर शुक्ला , नरकंकाल अर्जुन सिंह चांद ,गायत्री मिश्रा ,हारनाथ सिंह , संजीव कुलश्रेष्ठ , आदि रहे सबसे बाद डा राधे श्याम मिश्र ने काव्य पाठ इसप्रकार किया कि जिसका लछ्य बड़ा होता है । आगे वही खड़ा होता है।। होती जयजय कार उसी की , जो रानभूमि लड़ा होता है ।। जब मेरे द्वारा गीत दुखी संसार सारा है कोई तनसे कोई मनसे, कोई अपनों से हारा है ।। उसके बाद सभी काव्य प्रेमियों ने उठकर जोरदार तालियों से भरपूर सम्मान और स्वागत किया । कविसम्मेलन का संयोजन डा विनोद सचान ने किया पत्रकार अनुप सचान अनिल दुबे गणमान्य अतिथियों में नीरज सचान राजेंद्र प्रसाद सचान सुधीर सचान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
Twitter