युग दधीचि नेत्रदान महायज्ञ में संसार से जाते जाते दो महादानियों ने अपने नेत्रों का दान कर चार अंधेरी आंखों को रोशनी देने का पुण्य कार्य किया है। ब
      03 November 2022

Dilip Kumar Mishra


युग दधीचि नेत्रदान महायज्ञ में संसार से जाते जाते दो महादानियों ने अपने नेत्रों का दान कर चार अंधेरी आंखों को रोशनी देने का पुण्य कार्य किया है।
बुधवार की अर्धरात्रि के बाद नेत्रदान प्रेरक प्रेम भाटिया ने अभियान प्रमुख व एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के संरक्षक मनोज सेंगर को बताया कि पांडु नगर निवासी 74 वर्षीय सुरेन्द्र भाटिया ( भाटिया रेस्टोरेंट वाले) का निधन हो गया है, परिजन नेत्रदान चाहते हैं इस पर मनोज सेंगर द्वारा तत्काल स्वo सुरेंद्र भाटिया के पुत्र समीर भाटिया की सहमति से डाo शालिनी मोहन से बात कर रात दो बजे नेत्रदान कराया गया।
इसी क्रम में गुरुवार सायं तीन बजे सिंधी सोसायटी इंद्रा नगर निवासी 84 वर्षीय सुंदर देवी का निधन होने पर उनके पुत्र अभय कुमार ने फोन कर नेत्रदान का आग्रह किया। उनके कार्निया भी सेंगर द्वारा डाo शालिनी जी की सहायता से सुरक्षित कराए जिन्हें शीघ्र ही किन्ही चार नेत्रहीन जनों को निशुल्क प्रत्यारोपित कर उन्हे रोशनी प्रदान की जाएगी।
एटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा,सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिंह यादव, डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर जग महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि युग देहदान संस्थान प्रमुख मनोज सेंगर लगातार सराहनीय कार्य कर नवयुवको को जागरूक कर रहे है। सभी समाज सेवियो को शरीर दान व नेत्रदान पर जनता को जागरूक करना चाहिए।

दिलीप कुमार मिश्रा
संरक्षक
स्वैच्छिक दुनिया समाचार पत्र
कानपुर महानगर
मोबाइल फोन
9026303020
Twitter