भारतीय प्रज्ञान परिषद व इतिहास तथा विधि अध्ययन विभाग चौ0 चरण सिंह वि0 वि0 के संयुक्त तत्वाधान मे "हिन्दुत्त्व एवं राजनीति " विषय पर आयोजित र
      06 November 2022

राजीव मिश्रा सम्पादक कानपुर
स्वैच्छिक दुनिया, मेरठ, अनिता गिरी। प्रज्ञा प्रवाह की मेरठ प्रान्त इकाई, भारतीय प्रज्ञान परिषद व इतिहास तथा विधि अध्ययन विभाग चौ0 चरण सिंह वि0 वि0 के संयुक्त तत्वाधान मे "हिन्दुत्त्व एवं राजनीति " विषय पर आयोजित राष्ट्रीय व्याख्यान का आयोजन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर हुआ । समन्वयक़ डॉ0 रामचंद्र सिंह ने विषय प्रवेश कर रूपरेखा पर प्रकाश डाला । मुख्य वक्ता के रूप में श्री दिव्य कुमार सोती जी (स्तम्भकार )ने अपने उदबोधन में हिंदुत्व के ऊपर हुए हमले तथा वैश्विक स्तर पर होने वाले विरोधी चिंतन पर प्रकाश डाला । साथ ही किस प्रकार से पाश्चात्य विचारधारा विश्व को मार्ग दिखाने में असफल होने के साथ दिग्भ्रमित करने का कार्य कर रही है इस पर भी सभी का ध्यान आकर्षित किया । अमेरिका की विचारधारा अन्य साम्यवादी देशों ने भी अपना ली ओर साम्यवादी भी बने रहे । विशिष्ट वक्ता श्री अजय मित्तल जी नै अपने उद्बोधन मे विभिन्न भारतीय व विदेशी विचारकों व चिंतको का भारतीय सनातन संस्कृति तथा हिंदुत्व पर दिए गये विचारों का का सन्दर्भ देकर विश्लेषण कर सभी का मार्ग दर्शन किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफ़ेसर बीरपाल सिंह नै की । इस अवसर पर प्रज्ञा प्रवाह के क्षेत्रीय संयोजक श्री भगवती राघव जी की गरिमामयी उपस्थिति रही । धन्यवाद ज्ञापन श्री अवनीश त्यागी जी ने किया । कार्यक्रम का संचालन सचिव प्रोफ़ेसर अनीता गोस्वामी ने किया । सहसचिव डॉ0 प्रदीप जी का विशेष सहयोग रहा । डॉ0 कुलदीप त्यागी , डॉ0 विवेक त्यागी समन्वयक विधि विभाग का भी योगदान रहा ॥
Twitter