सीसामऊ विधायक हाजी इरफान सोलंकी ने हिमायू बाग का निरीक्षण किया
      06 November 2022

संवाददाता अन्शु कुमार
सीसामऊ विधायक हाजी इरफान सोलंकी ने हिमायू बाग का निरीक्षण किया

कानपुर नगर स्थित चमनगंज हिमायू बाग पार्क क्षेत्रीय जनमानस से मुलाकात कर आश्वासन दिया पार्क का समीकरण बिजली व्यवस्था को लगाने का वादा किया वादा कब तक पूरा होगा नगर निगम के चुनाव को देखते हुए प्रत्याशी के साथ शकील कुरेशी क्षेत्रीय जनमानस से मुलाकात कराया और उन्होंने आश्वासन दिया की पार्क को जो भी मांगे हैं पूरी की जाएगी अब आगे देखना है जो मांगे सपने में कब पूरी होंगी पार्किंग में प्रमुख रूप से सुविधा के लिए क्षेत्रीय जनता ने उन्होंने मैन बिंदुओं को मांग रखा जिसमें गेट चारों तरफ से नया लगने चाहिए पानी की व्यवस्था होनी चाहिए बुजुर्गों के लिए टहलने के लिए उचित स्थान निर्धारित किया जाए उनकी छाया की व्यवस्था की जाए आवारा जानवरों को सुंधी करण में खनन डालते हैं उनके लिए पूरा बैरी कटिंग करके पार्क को सुरक्षा प्रदान की जाए नगर निगम की अनदेखी पार्क में हो रहे अवैध कब्जे इसमें दोषी नगर निगम वन विभाग पशुपालन विभाग अधिकारी मस्ती में आराम कर रहे हैं नगर निगम के स्वास्थ्य निरीक्षण के नाम पर कागज में कर रही है करोड़ों का खेल जिस का जी का उदाहरण देख सकते हैं पार्क में मुर्गा फार्म हाउस की स्थापना कर दी गई यह पिछले कई वर्षों से चला रहा है सफाई के नाम पर कूड़े के ढेर पार्क के चारों तरफ देखने को मिल सकते हैं कागजों में नालियों का चोली चौड़ा करण हकीकत में नालियां जाम हो चुकी है क्षेत्रीय जनता की यह मांग कब पूरी होगी इसी आस में सपना देखते हुए कई वर्ष गुजर गए नगर निगम से निर्धारित मालिक व्यवस्था वह कागज में सीमित रह गई है क्या नगर निगम चुनाव से पहले सुंधी करण करने का जो वादा क्षेत्रीय विधायक उनके साथ में प्रत्याशी के रूप में शकील कुरेशी क्या वह वादा निभा पाएंगे
Twitter