राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर योग गुरु ज्योति बाबा का आवाहन
      08 November 2022

संवाददाता अन्शु कुमार
राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर योग गुरु ज्योति बाबा का आवाहन

तंबाकू का सेवन कर पाए कैंसर का तोहफा...ज्योति बाबा

तुम्हारे प्यार को तंबाकू बना देगी कैंसर...ज्योति बाबा

तंबाकू नहीं महामारी कैंसर दुनिया पर भारी..ज्योति बाबा

हुक्का बार की पीढ़ी बना रही कैंसर की सीढ़ी..ज्योति बाबा

कानपुर। तंबाकू उनसे संबंधित उत्पाद के सेवन के चलते कैंसर की प्रथम अवस्था सबम्यूकस फाइब्रोसिस यानी म्यूकस होकर उसमें व्हाइट पैचेज पड़ जाते हैं जिनसे धीरे-धीरे मुख न खुलने की समस्या बढ़ जाती है परिणाम स्वरूप हमें खाने को बिना चबाए खाना पड़ता है जो पेट में पचता नहीं है बल्कि सड़ता रहता है और कब्जियत से कोलाइटिस,बवासीर,भगंदर जैसी गंभीर रोग हो जाते हैं शरीर को काम करने की फुल एनर्जी न मिलने के चलते अपनी जीविकोपार्जन से भी हाथ धोना पड़ता है इसीलिए तंबाकू व उनसे संबंधित उत्पाद किसी भी प्रकार के सेवन से आपका जीवन जहर बन जाता है उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया व नगर निगम उच्चतर माध्यमिक गर्ल्स विद्यालय जूही के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर आयोजित कैंसर जागरूकता स्कूली चौपाल कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख व नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि विश्व में जहां प्रति 6 सेकंड में तंबाकू से एक व्यक्ति की मौत हो रही है, वहीं भारत में प्रतिदिन 6000 से ज्यादा किशोर व युवा तंबाकू के नए सेवनकर्ता बढ़ जाते हैं और कम उम्र में तंबाकू का सेवन ना सिर्फ कैंसर के विभिन्न रूपों को जन्म दे रहा है बल्कि मुख्य उम्र में नपुंसक भी बना रहा है सबसे दुखद पहलू यह है तंबाकू सेवनकर्ता मुख ना खुलने के चलते प्राकृतिक खाद्य पदार्थों से दूर होकर पूरे जीवन को अवसादपूर्ण बीमार बना कर जीने को अभिशप्त हैं,ज्योति बाबा ने छात्राओं को बताया कि शोधकर्ताओं के अनुसार लगभग 70% प्रतिशत कैंसर के ज्ञात कारण जीवन शैली से संबंधित होते हैं और इसमें बदलाव करके बचा जा सकता है स्वस्थ आहार, नियमित व्यायाम और टेंशन को परे रखकर कैंसर समेत अन्य रोगों से भी दूर रह सकते हैं इस मौके पर योग गुरु ज्योति बाबा से कैंसर से बचने हेतु विभिन्न प्रकार के प्रश्न छात्रा सोनाली तिवारी,स्वाति तिवारी, दीक्षा शुक्ला,महनूर, फरहाना अंजुम रोशनी,प्राची गुप्ता इत्यादि ने पूछे। इससे पूर्व स्कूल की प्राचार्य वरिष्ठ समाजसेवी का शशी किरण पांडे ने ज्योति बाबा का स्वागत माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया और ज्योति बाबा द्वारा 30 वर्षों से नशा मुक्त भारत अभियान चलाए जाने के संबंध में उनके त्याग,समर्पण और सेवा के बारे में अपनी छात्राओं को अवगत कराया, साथ ही कैंसर से बचने के लिए अपने जीवन में नशे के किसी भी रूप को स्थान ना देने के साथ भारतीय भोजन को अपनाने की सलाह भी दी। कैंसर जागरूकता स्कूली चौपाल को सफल बनाने में प्रमुख श्रीमती पूनम अग्निहोत्री, कुमारी ममता यादव,श्रीमती रश्मि शुक्ला ने भूमिका निभाई। अंत में योग गुरु ज्योति बाबा ने सभी को कैंसर से बचने व बचाने का संकल्प भी कराया।
Twitter