'राजकीय महाविद्यालय-दूदू (राजस्थान) मे सेमिनार
      09 November 2022

अर्पित बाजपई
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो : आज दिनांक 09.11. 2022 को राजकीय महाविद्यालय - इदू एकम् राजकीय कन्या महाविद्यालय- दूदू के संयुक्त तत्वावधान में आनन्दम् परियोजना का ओरिएन्टेशन कार्यक्रम प्राचार्य डा सीताराम चौधरी की अध्यक्षता में 'सम्पन्न हुआ। आनन्दम परियोजना सत्र 2020-21 में राज्य सरकार द्वारा बी.ए./बी.एस.सी./बी. फॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आरम्भ की गयी। के रूप मुख्य वक्ता में सह आचार्य डा० यदुवीर सिंह ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि यह योजना व्यक्तिगत एवम् सामाजिक उद्देश्यों को पूर्ण करने में सहायक सिद्ध हो रही है। इसी कार्यक्रम के साथ मे बी.ए./बी.एस.सी./बी.कॉम प्रथम वर्ष के लिये अनिवार्य विषय के रूप में' कम्यूटर विषय की जानकारी कम्यूटर विशेषज्ञ महेन्द्र बैरवा ने विद्यार्थियों को दी | राजकीय महाविद्यालय दूदू के प्राचार्य डा. सीताराम चौधरी ने आनन्दम परियोजना की सफलता मध्यक्ति के दृष्टिकोण को महत्वपूर्ण माना। साथ ही राजकीय कन्या महाविद्यालय - दू प्राचार्य डा. मुकेश शर्मा ने समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण तथा पर्यावरण संरक्षण पर विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम का संचालन आनन्दम परियोजना की प्रभारी डा० रजनी शर्मा ने किया । धन्यवाद ज्ञापना होतीयक आचार्य डा. लता छाछिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा विद्यार्थियों को साझा कटी। सूचनार्थ : 1. राजस्थान पत्रिका' 12. दैनिक भास्कर 3. दैनिक नवज्योति 4. सार्थक न्यूज
Twitter