राजकीय कन्या महाविद्यालय, सिकन्दरा में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन
      09 November 2022

अर्पित बाजपाई
स्वैच्छिक दुनिया ब्यूरो। राजकीय कन्या महाविद्यालय, सिकन्दरा में ई.एल.सी (चुनावी साक्षरता क्लब) द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023 के तहत दिनांक 09.11.2022 को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अखयराज मीणा द्वारा हरी झंड़ी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया गया एवं महाविद्यालय की छात्राओं को मतदान करने के अधिकार के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। मुख्य अतिथि श्री महेन्द्र कुमार राजोरा (बी.एल.ओ) द्वारा महाविद्यालय की बालिकाओं को मतदाता सूची में नाम पंजियन हेतु वोटर हैल्प लाईन मोबाईल एप के माध्यम से पंजीकरण के बारे में अवगत कराया गया। इसके अलावा ऑफलाईन माध्यम से फॉर्म न.6 द्वारा भी नए मतदाताओं को पंजीयन हेतु जानकारी दी गई। महाविद्यालय ई.एल.सी प्रभारी प्रो. कन्हैया लाल बैरवा ने छात्राओं को मतदान का महत्व समझाते हुए बालिकाओं से अपने घर-परिवार एवं आस-पास के लोगों जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो चुकी है उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर सहायक आचार्य डॉ. अजय सिंह कसाना, सहायक आचार्य डॉ. अंकिता गुप्ता, श्री धर्मेन्द्र कुमार मीना सहायक लेखाधिकारी ग्रेड-प्रथम, श्री नीर सिंह गुर्जर, श्री गिर्राज प्रसाद शर्मा, श्री सुमित कुमार शर्मा एवं श्री बाबूलाल प्रजापत मौजूद रहे।
Twitter